Advertisment

डेविड मिलर की 10 साल की करीबी फैन का कैंसर से हुआ निधन, क्रिकेटर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दक्षिण अफ्रीका के पॉवर हिटर बल्लेबाज डेविड मिलर फिलहाल काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं क्योंकि उनके करीबी दोस्त की बेटी एने का शनिवार (8 अक्टूबर) को कैंसर से निधन हो गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
डेविड मिलर की 10 साल की करीबी फैन का कैंसर से हुआ निधन, क्रिकेटर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

David Miller (Photo Source: Instagram)

दक्षिण अफ्रीका के पॉवर हिटर बल्लेबाज डेविड मिलर फिलहाल काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं क्योंकि उनके करीबी दोस्त की बेटी एने का शनिवार (8 अक्टूबर) को कैंसर से निधन हो गया है। बता दें की मिलर फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया में ही हैं। यह खबर तब सामने आई जब वह अपना दूसरा वनडे आज यानि 9 अक्टूबर को खेलने वाले हैं।

Advertisment

डेविड मिलर ने पोस्ट किया वीडियो

मिलर ने 10 साल की एने के साथ बिताए कुछ पल वीडियो के जरिए साझा किए हैं। बता दें की, कई बार एने को कुछ मौकों पर स्टेडियमों में भी देखा गया था और वीडियो में भी देखा जा सकता है की मिलर अपनी छोटी फैन को कई बार मैच के बाद स्टेडियम में भी ले गए हैं। हालांकि कई लोगों ने सोचा कि वह मिलर की बेटी है, लेकिन आपको बता दें की इस बाद की पुष्टि हुई है की वह डेविड मिलर की करीबी दोस्त की बेटी है।

मिलर ने एने के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में लिखा, "तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी SKUT! तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है। तुमने अपने चेहरे पर पॉजिटिविटी और मुस्कान के साथ अलग स्तर पर बड़ी लड़ाई लड़ी है। तुमने अपने सफर में हर शख्स और हर चुनौती को गले लगाया। तुमने मुझे सिखाया कि जिंदगी के हर पल को जीना चाहिए। मैं तुम्हारे साथ इस सफर को जीने का सौभाग्य पा चुका हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। RIP"

Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dave Miller (@davidmillersa12)

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मुकाबला आज

दक्षिण अफ्रीका की टीम मिलर के साथ दूसरे वनडे के लिए तैयारियों में जुटी है। दक्षिण अफ्रीका का दूसरा मुकाबला आज 9 अक्टूबर को रांची में खेला जा रहा है। पहला वनडे जीत कर टीम आज सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी। टी-20 सीरीज में मिलर ने कमाल की पारियाँ खेली थी और वनडे सीरीज में भी मिलर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

Advertisment

वहीं,  इंडियन टी-20 2022 में मिलर गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे और उन्होंने अपने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण और मैच जिताने वाली पारियाँ खेली हैं। इस मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज ने इंडियन टी-20 लीग में अपने बल्ले से 142.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं। गुजरात की टीम ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में डेब्यू किया और अपना पहला चैंपियनशिप भी जीता, टीम की जीत में मिलर की बल्लेबाजी का अहम योगदान था।

Cricket News General News South Africa India vs South Africa 2022 IND vs SA