डॉन ने दी बाबर आजम को होटल में आकर पीटने की धमकी, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने 20-20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का संस्करण पाकिस्तानी...

author-image
Manoj Kumar
New Update
बाबर आजम की पिटाई

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने 20-20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का संस्करण पाकिस्तानी टीम भूलना चाहेगी। अपने शुरुआती अभियान में पाकिस्तान को भारत से 4 विकेट से हार मिली। इसके बाद फैंस टूर्नामेंट में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन जिम्बाब्वे से उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

Advertisment

जिम्बाब्वे को हल्के में लेकर खेल रही बाबर आजम की टीम ने गेंदबाजी में अच्छा कमाल दिखाया लेकिन बल्लेबाजी करते वक्त उन्होंने घुटने टेक दिए। बाबर आजम और रिजवान छोटी टीम के सामने भी रन भी बना पाए। इस तरह रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 1 रन से पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत लिया। इस हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और कई फैंस बेहद ही नाराज और गुस्से में हैं। ऐसे में इंटरनेट पर कई वीडियो सामने आ रही है जहां फैंस अपना गुस्सा जाहीर कर रहे हैं।

हालांकि हद तो तब हो गई जब एक फैन ने सस्ते डॉन या यूं कहें की गुंडे की तरह उन्हें पीटने की धमकी दे दी। उसका यह वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है।

सस्ते डॉन ने दी बाबर आजम को धमकी

इस वायरल वीडियो की बात करें तो फैन गुस्से में कह रहा है कि, "बाबर आजम मैं तेरे होटल आरियां है, जुतियां मारन, मैनु तेरे रूम दा नंबर पता लग गया है। पहुंच तू होटल"

Advertisment

यह फैन पंजाबी में बाबर आजम को धमकी दे रहा है और उसके कहने का मतलब यह है कि, "बाबर आजम, मैं तुम्हारे होटल में तुम्हें मारने आ रहा हूं। मुझे तुम्हारा कमरा नंबर पता है।"

शोएब मलिक ने कप्तानी से हटाने की मांग की

शोएब मलिक ने टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के सेट-अप को बदलने की जरूरत है।  मलिक ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “वे नहीं जानते कि फ्री हिट पर स्टंप्स से टकराने पर गेंद डेड बॉल नहीं होती है। इसलिए बाकी चीजों को तो छोड़ दीजिए।”

उन्होंने आगे कहा कि, “अगर पाइप में लीकेज है, तो पाइप को बदलना एक सही विकल्प है। लेकिन हम उस अंतर को भरने की कोशिश करते हैं। आपको पाइप बदलने की जरूरत है।”

Advertisment
T20 World Cup 2022 General News Cricket News Pakistan Babar Azam T20 World Cup