2 जुलाई को टीएनपीएल 2023 में डबल हेडर खेले गए। दिन का पहला मुकाबला इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में लायका कोवई किंग्स और सियाचेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। इस हाइ स्कोरिंग मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने 44 रनों से जीत दर्ज की।
वहीं दिन का दूसरा मुकाबला आर साह की कप्तानी वाली चेपॉक सुपर गिल्लीज और त्रिची के बीच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज ने एम सिलम्बरासन की शानदार गेंदबाजी के दम पर त्रिची को 58 रनों से शिकस्त देते लगातार चार हार के बाद जीत दर्ज की। चेपॉक सुपर गिल्लीज अब 7 मुकाबलों में 6 अंक लेकर चौथे पायदान पर काबिज है।
शाहरुख खान के ऑलराउंडर प्रदर्शन से लायका ने मदुरै पैंथर्स को दी करारी शिकस्त
सुपर संडे का पहला सुपरहिट मुकाबला लायका सुपर कोवई किंग्स और मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मदुरै के कप्तान सी हरि नशांत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लायका के लिए सलामी बल्लेबाज सुरेश कुमार ने 29 गेंदों पर 6 चौंकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद बी सचिन ने भी 51 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। कप्तान शाहरुख खान ने भी 23 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 209 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरै पैंथर्स के लिए सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर ने 41 रनों की और कप्तान सी हरि निशांत ने 33 रनों की पारियां खेली लेकिन लायका की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 164 के स्कोर पर सिमट गई। लायका के लिए एम सिद्धार्थ ने तीन और कप्तान शाहरुख ने दो विकेट चटकाए।
एम सिलम्बरासन की घातक गेंदबाजी के सामने 71 रनों पर सिमटी त्रिची
दिन का दूसरा मुकाबला चेपॉक और त्रिची के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक ने संजय यादव की 20 रनों की पारी और आर सीबी की 31 रनों की पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिची डैरिल फेरारियो की 30 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी के बावजूद 71 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। चेपॉक के लिए एम सिलमबरासन ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
देखें एम सिलम्बरासन की घातक गेंदबाजी का वीडियो
Ground ullaye சிலம்பாட்டம் kaatitaru!🔥#TNPL2023🏏#btvcsg#EngaDilluEngaGameu#PattaiyaKelappu#GethuKaatuvoma#TNPLonstarsports#TNPLonfancode#NammaAatamAarambam💥#NammaOoruNammaGethu💪🏼 pic.twitter.com/rBdke2hQA5
— TNPL (@TNPremierLeague) July 3, 2023