Advertisment

SA vs IND : टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बोले, 'भारत के खिलाफ हमारी टीम मजबूत'

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम पसंदीदा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dean Elgar

Dean Elgar ( Image Credit: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल (26 दिसंबर) से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम पसंदीदा है। उन्होंने अफ्रीकी टीम का समर्थन किया और कहा कि घर में हमारे पास भारत के खिलाफ काफी मजबूत टीम है।

Advertisment

डीन एल्गर ने कहा कि उन्हें लगता है कि घर में खेलने का उन्हें थोड़ा फायदा मिलेगा। हालांकि वे यह नहीं भूल सकते कि भारत नंबर-1 टीम है। सिर्फ एक क्रिकेट देखने वाले और एक क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते कहता हूं कि वे काफी समय से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।

भारतीय टीम जब 2018 में दक्षिण अफ्रीका की धऱती पर तीन टेस्ट मैच खेला, तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मैदान में उतरे। यह वह सीरीज थी, जिसमें बुमराह ने दो साल तक सीमित ओवरों के क्रिकेट खेलने के बाद टेस्ट में डेब्यू किया था। हालांकि भारत ने पिछले 12 महीनों में अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी है।

जानिए अफ्रीकी कप्तान ने क्या कहा

Advertisment

डीम एल्गर ने कहा, 'पिछले कुछ समय में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रहा हूं कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है, वे रैंकिंग में टॉप पर है। लेकिन तथ्य यह है कि हम अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं, जिससे सीरीज में हमें फायदा मिलेगा।'

उन्होंने कहा, 'इस समय भारत की ताकत उनकी गेंदबाजी में है। हम इससे भी पूरी तरह वाकिफ हैं। उन्हें गेंदबाजी इकाई के रूप में काफी सफलता मिली है। उनके पास कई पुराने स्पीयरहेड गेंदबाज हैं जो आक्रमण का नेतृत्व करते हैं और उनके पास गेंदबाजों का भी अच्छा बैकअप सेट है।'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई। जोहान्सबर्ग और केपटाउन सीरीज के अन्य दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे। जहां तक दक्षिण अफ्रीका के ​​तेज गेंदबाजी का सवाल है, उन्हें झटका लगा है, क्योंकि चोट के कारण एनरिक नॉर्खिया सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Test cricket Cricket News India General News South Africa South Africa vs India