Advertisment

डिएंड्रा डॉटिन के ऑलराउंड प्रदर्शन से सुपरनोवाज ने तीसरी बार जीता महिला टी-20 चैलेंज का खिताब

महिला टी-20 चैलेंज 2022 के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज ने 4 रन से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deandra Dottin (Image Source: BCCI/IPL)

Deandra Dottin (Image Source: BCCI/IPL)

महिला टी-20 चैलेंज 2022 का फाइनल पुणे के एमसीए स्टेडियम में सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला गया, जहां रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवाज ने 4 रन से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम ने 165 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेलोसिटी निर्धारित ओवर में 161 रन ही बना सकी।

Advertisment

डॉटिन की विस्फोटक पारी

वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीता पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। सुपरनोवाज ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डॉटिन ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। आउट होने से पहले प्रिया पुनिया ने 29 गेंदों में 28 रन बनाए। हालांकि, डॉटिन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखा।

डॉटिन ने पारी के 15वें ओवर में आउट होने से पहले 44 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने भी अपने हाथ खोले और 18वें ओवर में आउट होने से पहले 29 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया और टीम ने 20 ओवरों में 165 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

Advertisment

लौरा वोल्वार्ड्ट ने वेलोसिटी के लिए किया संघर्ष

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी के सलामी बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाना शुरू किया और दो ओवर में 29 रन बना डाले। हालांकि तीसरे ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में वेलोसिटी को पहला झटका लगा। शेफाली 8 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद वेलोसिटी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

लौरा वोल्वार्ड्ट ने हालांकि हार नहीं मानी और उन्होंने संघर्ष करने का फैसला किया। सिमरन बहादुर के साथ (20) के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब ले गई, लेकिन अंत में वेलोसिटी को 4 रन से हार मिली। इस तरह उसके खिताब जीतने का सपना टूट गया। सुपरनोवाज ने तीसरी बार ट्रॉफी जीता, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक जीत है।

Cricket News General News T20-2022 Velocity Womens T20 Challenge 2022 Supernovas