Advertisment

काउंटी डेब्यू में चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा दोहरा शतक तो सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू 2022 में ससेक्स के लिए खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू मैच में ही शानदार दोहरा शतक बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cheteshwar Pujara (Source: Twitter)

Cheteshwar Pujara (Source: Twitter)

पिछले कुछ महीने चेतेश्वर पुजारा के लिए वास्तव में बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। भारतीय टीम के लिए स्तंभ की तरह खड़े रहने वाले पुजारा हाल के दिनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहे। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा वह इंडियन टी-20 लीग 2022 नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे।

Advertisment

पुजारा ने डेब्यू में ही बनाया दोहरा शतक

इस बीच वह वर्तमान में इंग्लैंड में हैं और काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू 2022 में ससेक्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने काउंटी डेब्यू में ही शानदार दोहरा शतक बनाया। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 201 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत डर्बीशायर के खिलाफ खेल ड्रा रहा।

टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद बिली गॉडलमैन की अगुवाई वाली टीम ने 505 का स्कोर बनाकर घोषित किया। उनके सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने शानदार 239 रन बनाए। जवाब में ससेक्स को सिर्फ 174 पर समेट दिया गया। डर्बीशायर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisment

दूसरी पारी के दौरान ससेक्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और उन्होंने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। पुजारा 53 वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी करने आए। उस समय ससेक्स का स्कोर 145-2 था। पुजारा ने पारी के 177वें ओवर में दोहरा शतक लगाने का मुकाम हासिल किया।

डर्बीशायर और ससेक्स के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा

चेतेश्वर पुजारा ने सुनिश्चित किया कि टॉम हैन्स की अगुवाई वाली टीम फिर से अपना सिमट न जाए। इसके बाद ससेक्स ने दूसरी पारी में 513-3 का स्कोर बनाया और खेल का परिणाम बेनतीजा रहा। पुजारा ने 387 गेंदों में नाबाद 201 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 23 चौके भी लगाए। पुजारा के साथ ससेक्स के कप्तान टॉम हैन्स ने भी दोहरा शतक बनाया। उन्होंने 491 गेंदों में 243 रन बनाए।

Advertisment

 

इसके बाद सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने ट्विटर पर ससेक्स के लिए योगदान देने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंटे ट्वीट किया, ससेक्स के लिए अपने डेब्यू मैच का आनंद लिया। खुशी है कि मैं टीम के लिए योगदान दे सका। अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच प्रशंसकों ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए ट्विटर पर सराहना की। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के लिए पुजारा को बधाई दी।

 

Cricket News India General News England Cheteshwar Pujara