एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण का छठा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे ओवर में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा के रूप भारत को दूसरा झटका लगा। ये दोनों ही विकेट बांग्लादेश के लिए डेब्यू कर रहे तंजीम हसन साकिब ने हासिल किए। दो विकेट जल्दी गिरते ही भारतीय टीम पर बांग्लादेशी गेंदबाज हावी होते नजर आए। सोशल मीडिया पर फैन्स ने दोनों बल्लेबाजों को जमकर ट्रोल किया।
यहा देंखें फैन्स के रिएक्शन्स
Rare failure
— User45 (@140off113) September 15, 2023
Karma strikes 🙂
— Aman (@Chiku_Bhaiya) September 15, 2023
Kohli fans ki badduaaen hai ye 😂😂
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) September 15, 2023
Rohit be like...."Chiku nahi khelega to main bhi nahi Khelunga." 😂😂
— Pathik Joshi💪 (@pathikj80) September 15, 2023
आये , पिच मुआयना किये और चल दिये।
— अमित तिवारी (@imamitkrtiwari) September 15, 2023
😄😄😄
ओह डियर वडा पाव, हो क्या जाता है इस आदमी को रह-रहकर!
— Shivam (@TitularAlmighty) September 15, 2023
आपको पता हो तो आप ही बता दो....😐
Koi baat nahi......Hota hai kabhi kabhi❤️
— Vishal Kumar (@vishalkumar9000) September 15, 2023
जाओ अब आराम से फोटो खिंचवाओ😜
— Ajit Kumar Singh (@Hum_Bihari_Hain) September 15, 2023
Theek hai! Bangladesh hi toh hai.
— djay (@djaywalebabu) September 15, 2023
Ye kabi kuch krke nhi dega, Ambani made captain. Ek fifty marega bas ek tournament me vo bhi jab kisi kaam ki nhi hogi.
— Nazish Rizvi (@NazishBilgrami) September 15, 2023
शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने लगाए अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही उसने 28 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। अनामुल हक के आउट होने के बाद टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के लिए एक अच्छे स्कोर की नींव रखी।
शाकिब ने 85 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं तौहीद ने 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं आखिरी में नसुम अहमद ने 45 गेंदों में 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए। अक्षर, प्रसिद्ध और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।