Advertisment

IND vs BAN: रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को आउट कर छाए डेब्यूटेंट तंजीम हसन साकिब

रोहित शर्मा पहले ही ओर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे ओवर में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा के रूप भारत को दूसरा झटका लगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण का छठा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

Advertisment

कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे ओवर में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा के रूप भारत को दूसरा झटका लगा। ये दोनों ही विकेट बांग्लादेश के लिए डेब्यू कर रहे तंजीम हसन साकिब ने हासिल किए। दो विकेट जल्दी गिरते ही भारतीय टीम पर बांग्लादेशी गेंदबाज हावी होते नजर आए। सोशल मीडिया पर फैन्स ने दोनों बल्लेबाजों को जमकर ट्रोल किया।

यहा देंखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने लगाए अर्धशतक

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही उसने 28 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। अनामुल हक के आउट होने के बाद टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के लिए एक अच्छे स्कोर की नींव रखी।

शाकिब ने 85 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं तौहीद ने 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं आखिरी में नसुम अहमद ने 45 गेंदों में 44 रन और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए। अक्षर, प्रसिद्ध और जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

Twitter Reactions India Cricket News Bangladesh General News Rohit Sharma Asia Cup 2023