Advertisment

डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहना अबू धाबी टी-10 लीग 2021 चैंपियन का ताज

डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली बुल्स को हराकर अबू धाबी टी-10 लीग के पांचवें सीजन के खिताब पर कब्जा जमाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deccan Gladiators

Deccan Gladiators v Team Abu Dhabi. Abu Dhabi T10 Season 4. Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi. 29th January 2021. #DGvTAD #AbuDhabiT10 #inabudhabi

अबू धाबी टी-10 लीग 2021 का रोमांच खूब देखने को मिला। क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट के रूप में खुद को पेश करने वाले इस लीग में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिले। चौकों-छक्कों की बरसात के साथ ही हैट्रिक और किफायती गेंदबाजी का मिश्रण भी खूब दिखा। इसी के साथ लीग का अंत भी हुआ, जहां फाइनल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को रनों से मात देकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया।

Advertisment

डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने लगातार चौथी बार दिल्ली बुल्स को हराया

खिताबी मुकाबले में दिल्ली बुल्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर ग्लैडिएटर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ग्लैडिएटर्स के लिए आंद्रे रसल और टॉम कोहलर-कैडमोर आज अलग ही मूड में उतरे थे। जहां टॉम कोहलर ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वहीं, आंद्रे रसल ने 32 गेंदों में 9 चौकों और 7 गगनचुम्बी छक्कों के सहारे 90 रन ठोक डाले। इन दोनों ने टी-10 लीग के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की, जिसकी बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने बिना कोई विकेट खोए 159 रन बनाए।

फाइनल में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल आसान नहीं रहता और वही दिल्ली बुल्स की पारी में देखने को मिला। अब तक उन्हें बेहतरीन शुरुआत देने वाले अफगानी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज आज केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर चंद्रपॉल हेमराज ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। हेमराज 42 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा का शिकार बने। ग्लैडिएटर्स के लिए हसरंगा, टायमल मिल्स और ओडीन स्मिथ ने दो-दो विकेट चटकाए।

Advertisment

रोमांचक मुकाबले में टीम अबू धाबी ने हासिल किया तीसरा स्थान

अबू धाबी टी-10 लीग के आखिरी दिन तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ मैच भी खेला गया। यह मुकाबला टीम अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मैच की दूसरी ही गेंद पर डेनियल बेल-ड्रमंड का विकेट खोने से उन्हें झटका लगा। हालांकि, इसके बाद फिलिप साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और कॉलिन इंग्राम ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए स्कोर को 98 रनों तक पहुंचाया।

99 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्ला टाइगर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां उनके ओपनर हजरतुल्लाह जजई 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टाइगर्स की पारी संभल नहीं पाई और निरंतर उनके विकेट गिरते रहे। टीम अबू धाबी के गेंदबाजों ने काफी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए टाइगर्स को 98 रनों पर रोक दिया। हालांकि, यह मैच टाई रहा लेकिन चूंकि टीम अबू धाबी ने अंकतालिका में बांग्ला टाइगर्स से ऊपर स्थान ग्रहण किया था। इस वजह से उन्हें इस मुकाबले का विजेता घोषित किया गया और वे सीजन 5 में तीसरे स्थान पर रहे।

Cricket News Abu Dhabi T10 League