Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग : डेविड वीज को भरोसा डेक्कन ग्लेडिएटर्स करेगी अच्छा प्रदर्शन

नामीबिया के हरफनमौला डेविड वीज को भरोसा है कि उनकी टीम डेक्कन ग्लेडिएटर्स अबू धाबी टी-10 लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
David Weise ( Image Credit: Twitter)

David Weise ( Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग की शुरुआत 19 नवंबर से होने वाली है और नामीबिया के हरफनमौला डेविड वीज को भरोसा है कि उनकी टीम डेक्कन ग्लेडिएटर्स लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। अनुभवी ऑलराउंडर का मानना है कि टीम संतुलित है और टूर्नामेंट जीतने का एक अच्छा मौका होगा। डेक्कन ग्लैडिएटर्स का नेतृत्व वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड कर रहे हैं और टीम के पास आजम खान, इमरान ताहिर, सुनील नरेन और वनिन्दु हसरंगा जैसे खिलाड़ी हैं।

Advertisment

टीम में हमदान ताहिर, आरोन समर्स और लाहिरू कुमारा के रूप में कुछ होनहार युवा खिलाड़ी हैं। कायरन पोलार्ड, हसरंगा और वीज अपनी-अपनी टीमों की ओर से हो रहे इंटरनेशनल टी-20 कप में खेल रहे हैं। इस बीच नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड वीज को लगता है कि टी-10 लीग के दौरान पहले की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव काम आएगा।

डेविड वीज ने कहा टीम है संतुलित

गुरुवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान डेविड वीज ने कहा हमारे पास एक अच्छी संतुलित टीम है और हमने अपने सभी विभागों को मजबूत किया है। बहुत सारे खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा मौका है, यदि उस दिन अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो कुछ भी हो सकता है।

Advertisment

डेविड वीज ने आगे कहा कि इससे टी-10 लीग विश्व स्तर पर क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने में मदद करेगा। ऑलराउंडर को लगता है कि इस खेल को उन देशों में भी ले जाया सकता है, जहां इसको कम जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अबू धाबी टी-10 लीग में शामिल होना शानदार है। आपको टी-10 में एक खिलाड़ी के रूप में खुद को ऊपर उठाना होगा। और मुझे लगता है कि टी-10 प्रारूप खेल को उन देशों में ले जाने का एक शानदार अवसर है, जहां क्रिकेट का खेल अभी शुरू हो रहा है। खेल में लोगों की दिलचस्पी जगाने और खेल में उत्साह बढ़ाने के लिए यह एक शानदार प्रारूप है।

मौजूदा इंटरनेशनल टी-20 में डेविड वीज ने नामीबिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक चार मैचों में 116 रन बनाए हैं और नामीबिया के पहली बार सुपर 12 में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League