in

गेंदबाज के पिता ने खोला राज, बताया किसके कहने पर दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

दीपक चाहर और जया भारद्वाज काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

MS Dhoni - Deepak Chahar ( Image Credit: Twitter)
MS Dhoni - Deepak Chahar ( Image Credit: Twitter)

आईपीएल 2021 में गुरुवार 7 अक्टूबर को केएल राहुल की विस्फोटक पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। हालांकि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज करके इस दिन को यादगार बना दिया। मैच के ठीक बाद दीपक चाहर ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए घुटनों के बल बैठकर जया भारद्वाज को अंगूठी पहनाई और प्रपोज कर दिया। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बधाई संदेशों की बरसात हो गई।

एमएस धोनी ने दी सलाह

जागरण डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने भारद्वाज को अपने बेटे के प्रेम प्रपोजल का खुलासा करते हुए बताया कि सीएसके के तेज गेंदबाज ने मौजूदा आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने की योजना बनाई थी, लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने चाहर को लीग के अंतिम मैच में जया को प्रपोज करने की सलाह दी।

लोकेंद्र सिंह की बातों से एक चीज स्पष्ट हो गई है कि धोनी को चाहर के प्रपोजल प्लान के बारे में पहले पता था। चाहर के पिता ने कहा कि परिवार के लिए गर्व का क्षण रहा, क्योंकि करीब 150 से ज्यादा देशों में कपल के सगाई को देखा गया। उन्होंने आगे कहा कि कपल के संयुक्त अरब अमीरात से लौटने के बाद शादी की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ चाहर और जया के लिए खुश थे और दोनों को शुभकामनाएं भी दी। इससे पहले मैच में चाहर के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज के लिए एक भूलने वाला दिन था, क्योंकि उन्होंने 48 रन देकर एक विकेट लिया।

कौन हैं जया भारद्वाज?

जया भारद्वाज दिल्ली कि रहने वाली हैं और एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हुई हैं। जया बिग बॉस सीजन-5 में कंटेस्टेंट रहे सिद्दार्थ भारद्वाज की बहन हैं। बहन की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बधाई दी।

Ramiz Raja

न्यूजीलैंड अगले साल पाकिस्तान दौरे को तैयार, पीसीबी अध्यक्ष ने की पुष्टि

Andre Russell

IPL 2021: चोटिल आंद्रे रसेल के फिटनेस पर केकेआर मेंटर डेविड हसी ने दिया अपडेट