दीपक चाहर की चोट से टीम इंडिया परेशान, चेन्नई को लग सकता है बड़ा झटका

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की परेशानी के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepak Chahar. (Photo Source: Twitter)

Deepak Chahar. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की परेशानी के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा। चाहर ने मैच में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई, लेकिन खिंचाव के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Advertisment

हालांकि, चाहर की चोट के बारे में अभी उतनी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंदबाज को काफी दर्द हो रहा था। यहां तक उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए मदद की जरूरत पड़ी। ये अच्छा रहा कि मुकाबले में चाहर की ज्यादा कमी नही खली, क्योंकि उनकी भरपाई अन्य गेंदबाजों ने पूरी कर दी।

चेन्नई को लग सकता है बड़ा झटका

इस बीच इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ग्रेड एक टियर को पूरी तरह से ठीक होने में आमतौर पर छह सप्ताह तक का समय लगता है। अगर दीपक चाहर का यही हाल रहा, तो वह इंडियन टी-20 लीग के कम से कम शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल सकते हैं।

ऐसे में चेन्नई फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने हाल में हुए मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। अगर वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहते हैं तो इससे चेन्नई को बड़ा नुकसान हो सकता है।

Advertisment

24 फरवरी को पहला टी-20 मैच

जहां तक भारतीय टीम में चाहर के बने रहने का सवाल है तो वह धीरे-धीरे खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अभिन्न अंग बन रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। इस बीच श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।

Cricket News India T20-2022 Sri Lanka Deepak Chahar India vs Srilanka