मोहम्मद कैफ को लगता है कि दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में अपने स्पेल की शुरुआत में थोड़ा नर्वस थे। लेकिन उन्होंने लंबी चोट के बाद शानदार वापसी करके दिखाई और इस बात पर कैफ ने स्विंग गेंदबाज दीपक की बेहद सराहना की है।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और चाहर ने सात ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, और भारतीय गेंदबाजों ने 189 रनों पर जिम्बाब्वे को ऑल आउट कर दिया। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने फिर एक साथ 192 रन की अटूट साझेदारी की। भारत ने 10 विकेट से इस मैच को जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
शुरुआत में नर्वस थे चाहर: कैफ
सोनी स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, कैफ से चाहर की भारतीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया।
कैफ ने इस बारे में जवाब दिया की, "वह थोड़ा नर्वस था। उनके स्पेल की पहली गेंद फुल टॉस थी। पहले दो ओवर उतने शानदार नहीं रहे, सातवें ओवर में उन्हें एक विकेट मिला, जिसका मतलब है कि उन्हें अपना पहला विकेट अपने चौथे ओवर में मिला।"
सही लाइन और लेंथ खोजने में चाहर ने लगाया समय
कैफ ने कहा कि चाहर को सही लाइन और लेंथ खोजने में समय लगा। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ""उसे दो-तीन ओवर लगे, उसने एक यॉर्कर, एक फुल टॉस और एक वाइड गेंद फेंकी। इसलिए वह शुरुआत में घबराया हुआ था। वह लगभग छह महीने बाद खेल रहा था, उसने आखिरी बार फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसके कारण लय हासिल करने में समय लगता है।"
दीपक चाहर ने आखिरी बार फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में खेला था। 30 वर्षीय चाहर ने मैच के बाद यह स्वीकार किया कि वह शुरूआत में ग्रिप और सतह पर पकड़ बनाने में संघर्ष कर रहे थे।
भारत के लिए दीपक चाहर के अलावा अक्षर पटेल ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए।