Advertisment

ZIM vs IND : दीपक चाहर के मांकड़िंग करने के बावजूद आउट नहीं हुआ बल्लेबाज

गेंदबाजी करने के दौरान पहली ही गेंद पर चाहर ने इनोसेंट काया को मांकड़ आउट करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपील नहीं की।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: Twitter)

(Image Source: Twitter)

दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में तीन विकेट लेकर शानदार वापसी की। चोट के कारण वह इंडियन टी-20 लीग से बाहर हो गए थे। फिर से मैदान में वापसी करने से पहले उन्हें एक लंबे ब्रेक से गुजरना पड़ा। उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया।

Advertisment

पहले वनडे मैच में तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने दीपक चाहर को दूसरे वनडे मैच में जगह नहीं मिली। लेकिन तीसरे वनडे के लिए टीम में वापसी की। उन्होंने गेंद से दूसरी पारी की शुरुआत की।

दीपक चाहर ने मांकड़ आउट करने का प्रयास किया

गेंदबाजी करने के दौरान पहली ही गेंद पर चाहर ने इनोसेंट काया को मांकड़ आउट करने का प्रयास किया। हालांकि, उन्होंने इसके लिए अपील नहीं की और फिर से गेंदबाजी करने चले गए। कैमरे पर इस घटना के कैद हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।

Advertisment

 

क्रिकक्रेजी जोन्स नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने का इंतजार किया। जब दीपक गेंदबाजी एरिया में पहुंचे तो वह अंदर थे। और एक अन्य यूजर ने जोन्स को जवाब देते हुए कहा कि तेज गेंदबाज ने किसी भी तरह से अपील नहीं की होगी।

 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए

इस पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। वहीं भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने लंबे इंतजार के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।

भारतीय टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर कुल 289 रन बनाए। शिखर धवन ने 40 रनों की पारी खेली, जबकि इशान किशन ने 50 रन बनाए। शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था।

Cricket News India General News Zimbabwe Deepak Chahar Zimbabwe vs India 2022