Advertisment

दीपक चाहर इंडियन टी-20 लीग 2022 से बाहर, दिल्ली के फिजियो हुए कोविड-19 संक्रमित

दीपक चाहर अब आधिकारिक तौर पर इंडियन टी-20 लीग 2022 से बाहर हो गए हैं। वहीं कोलकाता के रसिख सलाम भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

दीपक चाहर अब आधिकारिक तौर पर इंडियन टी-20 लीग 2022 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया कि पीठ की चोट की वजह से इस सीजन वह पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग मीडिया विज्ञप्ति ने पुष्टि की कि वह इस सीजन नहीं खेलेंगे।

Advertisment

गत चैंपियन चेन्नई ने मेगा नीलामी में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की भारी राशि खर्च कर खरीदा था। इस सीजन फ्रेंचाइजी को दीपक चाहर की कमी खली है, क्योंकि उसने अपने शुरुआती चार मैच गंवाए। हालांकि अपने पिछले मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज की। बता दें कि चाहर को एनसीए में ठीक होने के दौरान पीठ में चोट लगी थी।

दीपक चाहर को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्हें चोट लग गई थी। चोटिल होने से पहले वह शानदार फॉर्म में थे। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे थे। इसलिए चेन्नई ने मेगा नीलामी में चाहर के लिए भारी बोली लगाई।

कोलकाता के रसिख सलाम भी हुए टूर्नामेंट से बाहर

Advertisment

चेन्नई की बात करें तो वह इंडियन टी-20 लीग 2022 के संस्करण में अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। मीडिया विज्ञप्ति में कुछ अन्य महत्वपूर्ण अपडेट भी शामिल थे। उनमें से एक यह है कि कोलकाता ने चोट के कारण बाहर हुए रसिख सलाम के रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा को साइन किया है। रसिख सलाम ने इस सीजन कोलकाता के लिए दो मैच खेले।

एक अन्य अपेडट दिल्ली कैंप से आया, जहां फ्रेंचाइजी के फिजियो पैट्रिक फरहत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल दिल्ली की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। जहां तक ​​दिल्ली फ्रेंचाइजी की बात है तो उसने अपने पहले चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में कोलकाता को 44 रनों से हराया। उनका अगला मैच 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैंगलोर के खिलाफ होगा।

Cricket News General News T20-2022 Chennai Deepak Chahar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi