Advertisment

मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी रचाने जा रहे दीपक चाहर, 1 जून को लेंगे सात फेरे

इंडियन टी-20 लीग में चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी रचाने जा रहे दीपक चाहर, 1 जून को लेंगे सात फेरे

इंडियन टी-20 लीग में चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 1 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तारीख तय हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के एक होटल में 31 मई से शादी की रस्में शुरू होंगी और 1 जून को शादी। दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दीपक चाहर की शादी में कई क्रिकेटर्स और वीआईपी भी शामिल होंगे।

Advertisment

बता दें कि पिछले साल दीपक चाहर ने इंडियन टी-20 लीग मैच के दौरान जया को प्रपोज किया था। इस पर जया ने उनके प्रपोजल को स्वीकार किया था। सभी ने उन्हें बधाई भी दी थी। इसके बाद से ही दोनों के शादी की तारीखों को लेकर चर्चा होने लगी थी।

अब उनके शादी के कार्ड की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दीपक वेड्स जया लिखा है। साथ ही शादी की तारीख 1 जून 2022 भी लिखा है। आकर्षक डिजाइन के साथ कार्ड गोल्डन रंग का है। हालांकि, दीपक चाहर और जया भारद्वाज की तरफ से शादी को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

Deepak Chahar's wedding card, Photo : Social Media Deepak Chahar's wedding card, Photo : Social Media

Advertisment

कौन हैं जया भारद्वाज?

जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली हैं और एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हुई हैं। वह बिग बॉस सीजन-5 और स्पिलिट्सविला 2 के प्रतिभागी और अभिनेता सिद्दार्थ भारद्वाज की बहन हैं। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है। बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था। मां ने दोनों भाई-बहन की परवरिश की है। दीपक चाहर और जया लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं।

दीपक चाहर 2022 सीजन से हुए थे बाहर

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मेगा नीलामी में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर को भारी राशि खर्च खरीदा था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए। वहीं चेन्नई का प्रदर्शन भी इस सीजन बेहद खराब रहा। शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ हारने के बाद चेन्नई का अभियान समाप्त हो गया।

Cricket News India General News Chennai Deepak Chahar