Advertisment

'यहां भी धोनी को क्रेडिट मिल गया', गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज करने को लेकर दिए दीपक चाहर के बयान पर फैन्स के आए ऐसे रिएक्शन

मैं फाइनल के बाद जया को प्रपोज करना चाहता था, लेकिन एमएस धोनी ने मुझसे क्वालीफायर से पहले ऐसा करने को कहा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS Dhoni and Deepak Chahar in IPL

MS Dhoni and Deepak Chahar in IPL

रविवार यानी 28 मई को अहमदाबाद में खेले जाने आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रही हैं। पिछले सीजन के शानदार अंत के बाद यह सीजन भी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के लिए शानदार रहा है। चेन्नई से पहले क्वालीफायर में हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए गुजरात ने आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम को क्वालीफायर-2 में 62 रनों से हराकर वापस फाइनल का टिकट कटा लिया है।

Advertisment

वहीं चेन्नई की बात करें तो खिलाड़ियों की चोटों से परेशान टीम को आईपीएल के पहले हाफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद धोनी की गजब की कप्तानी और गायकवाड़ से लेकर शिवम दुबे की जबरदस्त पारियों व दीपक चाहर और मथिशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी के चलते चेन्नई ने फाइनल तक का सफर तय किया है।

अब 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

धोनी ने मुझे फाइनल से पहले प्रपोज करने की सलाह दी थी- दीपक चाहर

Advertisment

चेन्नई के अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए आईपीएल का यह सीजन मिला-जुला रहा है। शुरुआती मुकाबले में चोट के बाद दीपक चाहर कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हो गए थे। हालांकि, आईपीएल के दूसरे हाफ में दीपक ने शानदार वापसी करते हुए चेन्नई को पॉवर प्ले में विकेट दिलाने का काम बखूबी निभाया है।

इस बीच गुजरात के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैंपियन के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी गर्लफ्रेंड जया को शादी के लिए प्रपोज करने के बारे में बात करते हुए बताया कि, 'यह 2021 के आईपीएल की बात हैं, मैं फाइनल के बाद उसे प्रपोज करना चाहता था, लेकिन एमएस धोनी ने मुझसे क्वालीफायर से पहले ऐसा करने को कहा ताकि मैं मैचों पर अपना ध्यान बनाए रख सकूं।' 

दीपक चाहर का धोनी के बारे में दिया गया यह बयान फैंस को रास नहीं आ रहा। फैंस चेन्नई के खिलाड़ियों के हर बात के लिए एमएस धोनी को क्रेडिट देने को लेकर खुद धोनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि दीपक चाहर ने इस सीजन खेले गए 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisment

यहां देखिए दीपक चाहर के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni Deepak Chahar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League