in

दीपक चाहर की पत्नी की जान खतरे में, पहले ठगे 10 लाख रुपये और फिर हुआ ये…. जानें पूरा मामला?

दीपक चाहर आखिरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज में खेले थे।

दीपक चाहर Deepak Chahar. (Photo Source: Deepak Chahar/Instagram)
Deepak Chahar. (Photo Source: Deepak Chahar/Instagram)

दीपक चाहर ने 1 जून 2022 को आगरा में एक निजी समारोह में जया भारद्वाज के साथ शादी रचाई थी। लेकिन, अब खबरें सामने आई है कि हैदराबाद के दो लोगों ने इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी से 10 लाख रुपये की ठगी की है। पति-पत्नी ने एक बिजनेस उद्देश्यों के लिए यह पैसे दिए थे। लेकिन, उन दोनों लोगों ने लिए गए पैसे वापस करने से मना कर दिया।

चाहर के परिवार ने इसी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने आगरा के हरि पर्वत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यहां तक ​​कि खबरें आईं कि इन दोनों लोगों ने एफआईआर के बाद जया भारद्वाज को जान से मारने की धमकी दी है। उन लोगों के नाम ध्रुव पारीक और कमलेश पारीक माने जा रहे हैं।

दीपक चाहर ने की है लव मेरिज 

इन दोनों में से एक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी भी थे। 7 अक्टूबर 2022 को उन्होंने जया से रकम ले ली और अभी तक रकम वापस नहीं की है।

इस कपल की बात करें तो दीपक ने जया को 2021 में एक स्टेडियम के स्टैंड में इंडियन टी 20 लीग खेल के दौरान उन्हें प्रपोज किया था।

शादी के बाद दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत नोट शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “जब मैं तुमसे पहली बार मिला तो मुझे लगा कि तुम वही हो और मैं सही था। हमने अपने जीवन के हर पल का आनंद एक साथ लिया है। मैं वादा करता हूं कि तुम्हें हमेशा इसी तरह खुश रखूंगा। यह मेरे जीवन के सबसे हसीन पलों में से एक हैं। आप हमें अपना आशीर्वाद दें।”

कौन हैं जया भारद्वाज?

जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली हैं और एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हुई हैं। वह बिग बॉस सीजन-5 और स्पिलिट्सविला 2 के प्रतिभागी और अभिनेता सिद्दार्थ भारद्वाज की बहन हैं। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है। दीपक चाहर और जया लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं।

BBL Perth Scorchers (Image Credit: Twitter)

BBL FINAL: पर्थ स्कार्चर्स 5वीं बार बनी बीबीएल कीचैंपियन, फैंस बोले ‘फिक्सिंग करना कोई इनसे सीखे’

ASIA CUP 2023: भारत पाकिस्तान एशिया कप 2023

‘नहीं आओगे तो बर्तन कौन धोएगा?’ भारत को धमकी देने के चक्कर में पाकिस्तान हुआ बुरी तरह ट्रोल