Advertisment

दीपक हुड्डा ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो लोग उन्हें कहने लगे भारतीय टीम का 'लकी चार्म', जानें क्यों?

हुड्डा के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद जब भी वह भारत के प्लेइंग इलेवन  का हिस्सा रहे हैं तब भारत ने हर मैच को जीता है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Deepak Hooda (Image source- Twitter)

Deepak Hooda (Image source- Twitter)

पिछले कुछ महीनों में, बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा अपने लगातार प्रदर्शन के कारण लिमिटेड ओवर सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं। वह शनिवार, 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 25 रन बनाकर भारत के लिए एक ढाल बनकर खड़े हुए। इस जीत ने भारत को तीन मैचों में 2-0 की अजेय बढ़त लेने में मदद की।

Advertisment

इस बीच, हुड्डा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी महत्वपूर्ण मैच जिताऊ पारी से भी एक नई उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, यह एक नया रिकॉर्ड नहीं बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड है। हुड्डा के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद जब भी वह भारत के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं तब भारत ने हर मैच को जीता है और अब तक भारतीय टीम ने प्रारूपों में लगातार 16 जीत दर्ज की हैं।

दीपक हुड्डा: भारत का नया लकी चार्म

दीपक हुड्डा द्वारा खेले गए सभी मैचों में भारत ने लगातार 16 जीत दर्ज की हैं। यह डेब्यू के बाद किसी खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी नाबाद जीत की स्ट्रीक है। हुड्डा के साथ भारतीय टीम ने सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी-20 मैच जीते हैं।

Advertisment

हुड्डा एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और साल 2017 से वह कई श्रृंखलाओं के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन फरवरी 2022 में ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

दीपक हुड्डा (16) अब रोमानिया के सात्विक नादिगोतला (15) को पीछे छोड़ चुके हैं। इस एलीट सूची में अन्य खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के वरिष्ठ बल्लेबाज डेविड मिलर और रोमानिया के शांतनु वशिष्ठ (दोनों 13-13) शामिल हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूससरे वनडे में 25 रन बनाने के अलावा, हुड्डा ने अपने दो ओवरों में तीन की इकॉनमी से 1 विकेट लेकर 6 रन दिए, उन्होंने सेट बल्लेबाज सीन विलियम्स का विकेट अपने नाम किया।

हुड्डा अब 22 अगस्त सोमवार को हरारे में तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप दिलाने में मदद करेंगे।

India General News Deepak Hooda Zimbabwe vs India 2022 ZIM vs IND