दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के बीच हुआ विवाद अब बीते जमाने की बात हो गई है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में लखनऊ की ओर से एक साथ खेल रहे हैं। दोनों क्रिकेटर मैदान में एक-दूसरे का हौसला अफजाई कर रहे और सफलता का आनंद ले रहे हैं। दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 अभियान की सफल शुरुआत में अब तक बड़ी भूमिका निभाई है।
पिछले साल हुआ था विवाद
दरअसल पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान क्रुणाल पांड्या बड़ौदा के कप्तान थे और हुड्डा टीम के सदस्य थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और हु्ड्डा ने पांड्या पर मारपीट और धमकी का आरोप लगाया था। अगले घरेलू सीजन के लिए दीपक हुड्डा राजस्थान टीम में चले गए। इसके बाद से ही दोनों के बीच मन-मुटाव की खबरें आती रही हैं।
वहीं अब क्रुणाल पांड्या के साथ रिश्ते पर बात करते हुए दीपक हुड्डा ने कहा कि वह भाई की तरह है। उन्होंने कहा अंतिम लक्ष्य लखनऊ के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 ट्रॉफी को जीतना है। हुड्डा ने अब तक लखनऊ के लिए तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए आगामी मैचों में भी उन्हें बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
'क्रुणाल पांड्या मेरे भाई की तरह'
दीपक हुड्डा ने एक इंटरव्यू में दैनिक जागरण को बताया, क्रुणाल पांड्या मेरे भाई की तरह हैं और भाई लड़ते हैं। हम एक उद्देश्य के साथ खेल रहे हैं, जो लखनऊ के लिए गेम जीतना है। उन्होंने कहा, मैं इंडियन टी-20 लीग नीलामी नहीं देख रहा था। हम टीम होटल में अन्य खिलाड़ियों की तरह ही मिले। जो कुछ भी हुआ वह अतीत की बाते हैं और जैसा कि मैंने कहा, हम दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं और हमारे लक्ष्य भी वही हैं।
लखनऊ की टीम की बात करें तो उसने इंडियन टी-20 लीग के अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम को शुरुआती मैच में गुजरात ने हराया, लेकिन वापसी करते हुए टीम ने अगले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की। फिलहाल टीम अंकतालिका में 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। उसका अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली के साथ है।