'मांकडिंग' विवाद पर दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोली- हमने डीन को दी थी वॉर्निंग

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के दौरान मांकडिंग विवाद पर अब दीप्ति शर्मा ने खुलकर बात की है और कहा कि नियमों के दायरे में रहकर यह किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'मांकडिंग' विवाद पर दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोली- हमने  डीन को दी थी वॉर्निंग

DeeptiSharma

भारतीय महिला टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रचा। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने उम्मीद से परे शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। भारत ने पहले दो मुकाबले जीतकर सरीज पर पहले कब्जा जमा लिया था और उसके पास इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने का एक सुनहरा मौका था, जिसे टीम इंडिया ने कर दिखाया।

Advertisment

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया। हालांकि, दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन को मांकडिंग करना पूरे मैच के दौरान और मैच के बाद चर्चा का विषय रहा। इस घटना पर बात करें तो 44वें ओवर में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी और इस दौरान इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उसका एक विकेट शेष था।

गेंद फेंकने से पहले चार्ली डीन क्रीज से आगे बढ़ गई और दीप्ति शर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया। उनका इस तरह आउट करना नियमों के अंतर्गत है, लेकिन इंग्लिश क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया। अब दीप्ति शर्मा ने इस मामले पर खुलकर बात की है।

दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग कांड पर खुलकर की बात

एक पत्रकार ने उनसे मांकडिंग को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या इसकी योजना पहले से ही बनाई थी? इस पर दीप्ति शर्मा ने कहा कि, 'कुछ नहीं, वो प्लान था हमारा। वह बार-बार निकल रही थी और हमने उसे वॉर्निंग भी दी थी। जो नियम है, जो दिशानिर्देश हैं उसके अनुसार हमने किया।'

Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि टीम ने अंपायर्स को डीन के बारे में पहले ही जानकारी दी थी। 'हां हां बिलकुल। वो तो अंपायर्स को बोला था हमलोगों ने। हमने अंपायरों को सूचित किया था कि वह कई बार क्रीज से बाहर निकल रही है।'

इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने खिलाड़ियों और टीम को सपोर्ट किया। उन्होंने दीप्ति शर्मा की सराहना की और कहा कि वह जीत से खुश हैं। उन्होंने मांकडिंग कांड पर ब्रॉडकास्टर को करारा जवाब दिया।

हरमनप्रीत ने कहा था कि, ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा था कि आप उन 9 विकेटों के बारे में पूछेंगे जो लेना आसान नहीं था। यह खेल का हिस्सा है, मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। मैं अपने खिलाड़ियों का समर्थन करूंगी, उन्होंने नियमों के बाहर कुछ नहीं किया है। दिन के अंत में जीत एक जीत होती है और हमने इसे हासिल किया।'

General News India Cricket News India tour of England 2022 England Harmanpreet Kaur