Advertisment

नॉन-स्ट्राइकर एंड पर दीप्ति शर्मा ने किया रनआउट तो अश्विन ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

दीप्ति शर्मा इस रनआउट के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी और उनके साथ भारतीय सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
नॉन-स्ट्राइकर एंड पर दीप्ति शर्मा ने किया रनआउट तो अश्विन ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

दीप्ति शर्मा फिलहाल में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और क्रिकेट के गलियारों में उनकी ही चर्चा हर तरफ है। दरअसल, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन को रन आउट कर दिया था और इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने ना सिर्फ वो मैच जीता बल्कि इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से हराया।

Advertisment

कई लोगों के लिए यह रन-आउट, विवादास्पद और खेल की भावना के खिलाफ तो कई लोगों का कहना है कि यह खेल के नियमों के हिसाब से है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में मंजूरी दे दी है कि यह खेल के नियमों के अंदर ही है इसलिए इसे 'रन-आउट' कहा जाना चाहिए, न कि मांकडिंग।

हालांकि दीप्ति शर्मा इस रनआउट के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी और उनके साथ भारतीय सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि अश्विन ने ही इस कहानी की शुरुआत की थी। साल 2019 इंडियन टी-20 लीग में जोस बटलर को इसी तरह रन आउट को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और बटलर क्रीज छोड़कर बैक अप ले रहे थे। इसी दौरान अश्विन ने बटलर को रन आउट कर दिया था। इस विवादास्पद अंदाज में आउट के होने के बाद बटलर और अश्विन में तकरार भी देखने को मिली। हालांकि, अब दोनों एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

अश्विन ने दीप्ति शर्मा को लेकर किया ट्वीट

Advertisment

दीप्ति शर्मा के इस रनआउट पर अश्विन ने ट्वीट कर उनकी सराहना की और उन्हें 'गेंदबाजी हीरो' कहा है। अश्विन ने ट्वीट में लिखा, "आप अश्विन नाम को क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? आज का दिन हमारी बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा के नाम है।"

 भारत ने 3-0 से जीता सीरीज

Advertisment

भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला शनिवार 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत महिला ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर मेजबान टीम को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड महिला ने पहले भारत को 169 रन के स्कोर पर समेट दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 153 रन पर ही रोक दिया।

Cricket News India General News England Ravichandran Ashwin India tour of England 2022