in

‘देखो भाभी, आपके मर्द के साथ क्या कर रही….” विराट कोहली को किस करते हुए लड़की का वीडियो वायरल

विराट कोहली के स्टैच्यू को एक फैन गर्ल किस करती नजर आ रही है।

विराट कोहली अनुष्का शर्मा
विराट कोहली अनुष्का शर्मा

विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। लेकिन वह अब तक सीरीज में खेले गए 2 टेस्ट मैचों में बड़े रन बनाने में नाकाम रहे हैं। कोहली ने अब तक तीन पारियों में 76 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कोहली लंबे समय के बाद फॉर्म में आ चुके हैं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी उन्हें वह स्पार्क की जरूरत है। 

फैंस उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी लंबे समय के बाद शतक बनाते हुए देखने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन, अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली के स्टैच्यू को एक फैन गर्ल किस करती नजर आ रही है। पुतला देखकर ऐसा लग रहा कि यह जगह मैडम तुसाद म्यूजियम है। ऐसे में यह वीडियो देखकर फैंस का सर चकरा गया है और वह कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

यहां देखें वह वायरल वीडियो

आइए देखें फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर साल 2017 में शादी की थी। उनकी दो साल की बच्ची है जिसका नाम वामिका है। गौरतलब है कि विराट कोहली को एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि वह हमेशा अपनी पत्नी और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं।

कुछ महीने पहले दोनों ने अलीबाग में खरीदा आलीशान घर

अलीबाग में विराट और अनुष्का के ‘आवास’ निवास की तस्वीरों ने इंटरनेट पर काफी धूम मचाई थी। जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान ने विराट-अनुष्का के इस शानदार घर की डिज़ाइनिंग की है। इस घर में आउट्डोर डाइनिंग के लिए जगह है, साथ ही एक टेरेस और फ़ैन्सी आउट्डोर पूल है जो लकड़ी से बना हुआ है। वुडन से बनाए जानें के बाद इसकी चमक और भी शानदार लग रही है। इसके साथ ही पूल के आस पास लताएं और पेड़ पौधों ने पूल और घर के माहौल को बनाकर रखा है।

यह घर सफेद रंग में कलर किया गया है। इस घर की सजावट देखने लायक है। घर में काफी स्पेस भी है जो इसे और बेहतरीन बनाता है।

तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें… 

Lionel Messi (Image Credit- Twitter)

लियोनल मेसी बार्सिलोना में वापसी के इच्छुक, स्पेनिश जर्नलिस्ट ने किया दावा

Renuka Singh (Image Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग 2023 ऑक्शन में ये तीन गेंदबाज रहे सबसे महंगे