Advertisment

'देखो वो आ गया, काव्या मैडम का बॉयफ्रेंड', इस खिलाड़ी के हैदराबाद टीम से जुड़ते ही फैंस ने लिए मजे

लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए मार्करम टीम से जुड़ चुके हैं। उनके साथ ही मार्को यान्सिन और हेनरिक क्लासेन भी आ गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hyderabad players and Kaviya Maran (Image Source: Twitter)

Hyderabad players and Kaviya Maran (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। सीजन का दसवां मैच 7 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। लखनऊ ने अब तक दो मैच खेले हैं,  जिसमें उसे से एक में हार और एक में जीत मिली है। वहीं हैदराबाद के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के हाथों 72 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

Advertisment

 टीम से जुड़े हैदराबाद के कप्तान मार्करम

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के कारण हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम के साथ नहीं थे। लेकिन लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वह टीम से जुड़ गए हैं। उनके साथ ही मार्को यान्सिन और हेनरिक क्लासेन भी दल में शामिल हो गए हैं।

तीनों खिलाड़ियों के हैदराबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर पर फैंस के कहीं मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'काव्या मैम का बॉयफ्रेंड फाइनली आ गया', तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई ये हैदराबाद अचानक से इतनी मजबूत क्यों लग रही है'।

Advertisment

बता दें कि कप्तान एडम मार्करम की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद की कप्तानी संभाली थी।

कप्तान एडम मार्करम जोरदार फॉर्म में

हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम अभी जोरदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में घर पर नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में मार्करम ने धमाकेदार शतक जड़ा था। उन्होंने ने 126 गेंदों पर 175 रनों की विशाल पारी खेली थी। मजेदार बात ये हैं कि उसी दिन हैदराबाद की टीम को आईटीएल में राजस्थान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। राजस्थान द्वारा मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम बस 131 रन ही बना सकी थी।

Advertisment

देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad