in

IPL 2021: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया।

Image Credit- IPL/BCCI
Image Credit- IPL/BCCI

आईपीएल 2021 के 50 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। वहीं शिमरॉन हेटमायर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बनाये। चेन्नई के लिए अंबाती रायडू सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने सर्वाधिक नाबाद 55 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम बीच के ओवरों में लड़खड़ाई, लेकिन अंत में 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।

चेन्नई का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया

आज 50वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने तेज शुरुआत की, लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में फाफ डु प्लेसिस (10) आउट हो गये। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (13) भी पवेलियन लौट गये। रॉबिन उथप्पा और मोईन अली भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। उथप्पा (19) और मोईन (5) रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने चेन्नई के लिए धीरे-धीरे रन जोड़ना शुरू किया।

सीएसके ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

मैच में रायडू अच्छी लय में दिख रहे थे, उन्होंने एक छोर से रन गति को बढ़ाने का जिम्मा संभाले रखा। वहीं आज क्रीज पर जल्दी आये धोनी के बल्ले से एक भी बाउन्ड्री नहीं निकली। पारी के 20वें ओवर में धोनी को आवेश खान ने आउट किया। धोनी ने अपनी 18 रन की पारी में 27 गेंदों का सामना किया। चेन्नई की ओर से एकमात्र बल्लेबाज अंबाती रायडू लय में दिखे। उन्होंने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 2 छक्के लगाये। जडेजा (1 ) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बना सकी। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि नार्खिया, आवेश खान और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

नियमित अंतराल पर गिरे दिल्ली के विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने शुरुआत में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाये, लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में वह दीपक चाहर का शिकार हो गये। वह 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गये। श्रेयस अय्यर (2) भी जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाये, लेकिन वह भी बड़ी हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गये। दिल्ली के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, हालांकि शिखर धवन ने एक छोर से टीम की पारी को संभाले रखा।

हेटमायर अंत तक टिके रहे

धवन का साथ देने के लिए रिपल पटेल क्रीज पर आये। लेकिन वह भी बड़ी हिट लगाने के चक्कर में रवींद्र जडेजा का शिकार हुए। पटेल ने 20 गेंदों में 18 रन बनाये। रविचंद्रन अश्विन भी ज्यादा देर नहीं टिके और 2 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गये। चेन्नई के गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए 98 रन पर दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। वहीं एक छोर से क्रीज पर पांव जमाये शिखर धवन के आउट होने से दिल्ली की टीम हताश नजर आने लगी।

धवन (39) रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व दो छक्के लगाये। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर का साथ देने आये अक्षर पटेल (5) भी आउट हो गये। हालांकि हेटमायर अंत तक टिके रहे और दिल्ली की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दिल्ली ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। हेटमायर (28) और कगिसो रबाडा (4) रन बनाकर नाबाद रहे।

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

EPL 2021 : डकवर्थ लुईस नियम से पोखरा राइनो को मिली जीत, काठमांडू किंग्स इलेवन 14 रन से हारा

India's Manvir Singh in action against Bangladesh in SAFF Championship. (AIFF)

सैफ चैंपियनशिप में भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ, सुनील छेत्री ने दागा अपना 76वां अंतरराष्ट्रीय गोल