Advertisment

दिल्ली की राजस्थान पर शानदार जीत, 33 रन से हराकर पहुंची अंक तालिका में टॉप पर

शेख जायद स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
दिल्ली की राजस्थान पर शानदार जीत, 33 रन से हराकर पहुंची अंक तालिका में टॉप पर

Image Credit- IPL/BCCI

शेख जायद स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया है। दिल्ली के गेंदबाजों ने स्कोर का बचाव करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और 20 ओवर में 121 के स्कोर पर रोक दिया। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये।

Advertisment

नहीं चला धवन का बल्ला

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन और पृथ्वी शॉ। दिल्ली की शुरुआत खराब हुई और उसे 18 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन को कार्तिक त्यागी ने बोल्ड कर दिया। वह 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेतन सकारिया ने पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया। दिल्ली के दोनों ओपनर्स जल्द ही पवेलियन लौट गये।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयर अय्यर और ऋषभ पंत ने मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। हालांकि दिल्ली को पंत के रूप में तीसरा झटका लगा। पंत को मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया। आउट होने से पहले पंत 24 गेंदों में 24 रन बनाये। पंत के आउट के बाद श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये और राहुल तेवतिया कें गेंद पर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप आउट किया। श्रेयस अय्यर ने 43 रन बनाये।

Advertisment

वहीं शिमरॉन हेटमायर ने कुछ अच्छे शॉट लगाये और आउट होने से पहले 5 चौकों की मदद से 16 गेंदों में 28 रन बनाये। अंतिम ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ललित यादव (14 रन नाबाद), अक्षर पटेल (12) और अश्विन ( 6 रन नाबाद) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट, कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट लिए।

राजस्थान की बेहद खराब शुरुआत

राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच ओवर के अंदर उसके तीन शुरुआती बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। राजस्थान को पहले ही ओवर में आवेश खान ने 6 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद राजस्थान का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जायसवाल को दूसरे ओवर में एनरिक नार्खिया ने आउट किया। वह पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आउट हुए। मिलर को अश्विन ने पंत के हाथों स्टंप कराया।

Advertisment

संजू सैमसन को दूसरे छोर से नहीं मिला साथ

17 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद राजस्थान की टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। हालांकि महिपाल लोमरोर ने क्रीज पर कुछ देर तक टिकने की कोशिश की, लेकिन वे भी चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। लोमरोर ने 19 रन बनाये। एक छोर से सैमसन ने पारी को संभाले रखा और टीम के लिए जीत की उम्मीद बनाए रखा, लेकिन दूसरी छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला।

राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई और मुकाबला 33 रन से हार गई। हालांकि संजू सैमसन अंत तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन राजस्थान को जीत नहीं दिला सके। सैमसन ने 53 गेंदों पर 70 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया।

 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News World T20 Rajasthan Delhi Sanju Samson T20-2021 Rishabh Pant