Advertisment

IPL 2021: दूसरे चरण में भी दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत, हुई आधिकारिक घोषणा

आईपीएल के भारतीय चरण में, पंत को श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान होने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल के दूसरे चरण के लिए ऋषभ पंत ही टीम के कप्तान होंगे।

Advertisment

अय्यर की अनुपस्थिति में मिली थी जिम्मेदारी

आईपीएल के भारतीय चरण में, पंत को श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान होने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोटिल होने के बाद अय्यर को कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी। इस चोट के कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पाये थे।

अय्यर के वापस आने पर कप्तानी मिलने की हो रही थीं बातें

Advertisment

हालांकि, अय्यर अब पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और आईपीएल के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। इसलिए दिल्ली की कप्तानी को लेकर हर तरफ बातें हो रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि अय्यर के वापस आने पर वह आईपीएल के यूएई चरण में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की एक आधिकारिक घोषणा के बाद सारी बातों पर लगाम लग गई।

ऋषभ पंत बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा, ' फ्रेंचाइजी ने आज घोषणा की है कि ऋषभ पंत IPL 2021 सीज़न के शेष मैचों के लिए कप्तान बने रहेंगे। इसके बाद इस ट्वीट को ट्विटर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं मिलीं।

Advertisment

पंत के नेतृत्व में दिल्ली ने किया शानदार प्रदर्शन

पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इस समय अपने खाते में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अब तक खेले आठ में से छह मैच जीते हैं। इस प्रकार टीम ने कप्तान के रूप में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ जारी रखने का फैसला किया है।

पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे और प्रभाव डालने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ फॉर्म हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Delhi T20-2021 Rishabh Pant