Advertisment

IPL 2021: हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2021 फेज-2 में आज खेले गये दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 33वें मुकाबले में दिल्ली ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

author-image
Justin Joseph
New Update
delhi capitals

delhi capitals

आईपीएल 2021 फेज-2 में आज खेले गये दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 33वें मुकाबले में दिल्ली ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनाये, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment

वार्नर के किया निराश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने सभी को निराश किया और पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गये। उनका विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिया। उसके बाद बैटिंग करने रिद्धिमान साहा ने कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं पाये और 18 रन बनाकर आउट हो गये। साहा को कगिसो रबाडा ने आउट किया।

अब्दुल-राशिद ने लगाये आक्रामक शॉट

Advertisment

मनीष पांडेय ने 16 गेंदों पर 17 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अब्दुल समद और राशिद खान ने कुछ आक्रामक शॉट जरूर लगाये। अब्दुल समद ने 21 गेंदों पर 2 चौका और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। वहीं राशिद खान ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाये। भुवनेश्वर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा।

दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए। इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किये।

नहीं चला पृथ्वी शॉ का बल्ला

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट हो गये। उन्हें खलील अहमद ने विलियमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी की। हालांकि 72 के स्कोर पर शिखर धवन राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हो गये। शिखर धवन ने 37 गेंदों पर 6 चौकों व 1 छक्के की मदद से 42 रन की बेहतरीन पारी खेली।

पंत ने खेली तेज तर्रार पारी

धवन के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये ऋषभ पंत ने श्रेयस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। वहीं पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 35 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट शेष रहते 17.5 ओवर में 139 रन बनाकर हैदराबाद को मुकाबले में हरा दिया। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।

टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से कुछ घंटे पहले सनराइजर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये । नटराजन के पॉजिटिव आने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी विजय शंकर समेत 5 लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया। हालांकि हैदराबाद की पूरी टीम की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई।

 

Cricket News General News World T20 Rishabh Pant Rashid Khan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer David Warner Shikhar Dhawan Hyderabad Delhi T20-2021