दिल्ली, अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में, इंडियन टी 20 लीग 2023 में लखनऊ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। दोनों टीमें यह मैच लखनऊ के एबी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेल रही हैं। दिल्ली के स्टैंड-इन कप्तान, डेविड वार्नर ने टॉस जीता और एकाना स्टेडियम की काफी मुश्किल सतह पर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा।
बता दे कि, दिल्ली के नियमित कप्तान ऋषभ पंत क्रिकेट विशेषज्ञों, कमेंटेटरों और दिल्ली के प्रशंसकों के बीच भी चर्चा का केंद्र हैं। फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को याद करते हुए उनकी 17 नंबर वाली जर्सी को टीम के डगआउट में रखा।
इसके बाद, कुछ प्रशंसकों ने इसे एक अच्छे इशारे के रूप में सराहा, लेकिन प्रशंसकों के एक बड़े वर्ग ने इसे दिल्ली को ट्रोल करने के एक अवसर के रूप में लिया। सब गुस्से में कहने लगे कि ऋषभ पंत अभी जिंदा हैं और यह अजीब तरह का इशारा एक श्रद्धांजलि जैसा लगता है।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Bhai Zinda hai wo , kya bakchodi krree ho 😂
— Gaurang Gupta (@Gaurang2801) April 1, 2023
Kuch jiyada hi ker rhe hai ye !!!
— Techbuddy03 (@jagdishJR7) April 1, 2023
chote se bacche ko ser pe chda rhe hai ......
I think so !
They are behaving like rishabh is no more.
— Rahul Yadav (@RahulYa91559408) April 1, 2023
Bhai Aisa lag rha hai Delhi nhi England T20 team khel rhi hai
— Karan (@KaranAg37653017) April 1, 2023
Mara nhi hai bsdk 😂
— Vivek ☕wari (@viveeeekk) April 1, 2023
Mara thodi hai yar wo
— Arpit Joshi 🇮🇳 (@Arpitjoshi_04) April 1, 2023
आंख देंखा लाल लाल ई जिये ना देयीं हो 🤣🤣🤣🤣@ravikishann #bhojpuricommentary
— Nishant Mishra (@Nishant7044) April 1, 2023
Bhai Zinda hai vo, ye jyada ho ra hai ab
— Himanshu Verma (@himanshu_v7) April 1, 2023
abe zinda hai woh yaaaar,
— syed ali ashraf (@LucknowCityy) April 1, 2023
yeh zyada ho gaya ab.
he is alive, will be fit and fine and come back.
Kya latka diye rishabh ko aisa...
— Doglapan (@cricketnasha43) April 1, 2023
Abe Maraa nahi hai woh...🤣🤪 @iamvenk @ahsan2011 pic.twitter.com/8Ui9cTKaap
— Rushi (@iamrushi_303) April 1, 2023
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और दिल्ली के सामने 194 रनों के लक्ष्य का पीछा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम रिपोर्ट लिखे जानें तक 6 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना चुकी है। टीम को यह 2 बड़े झटके मार्क वुड ने दिए जिसमें उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को 12 रनों पर तो उसके अगले ही गेंद पर मिचेल मार्श को गोल्डन डक आउट पर पवेलियन भेजा।
लखनऊ ने 20 ओवर में जड़े 193 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, हालांकि उसके बाद काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की जिसमें ज्यादा योगदान काइल मेयर्स ने ही दिया।
टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौकर और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। टीम के लिए फिर स्टोइनिस ने मात्र 12 रन तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। आयुष बडोनी ने टीम के लिए 18 रन बनाया और इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के बदौलत लखनऊ ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से केवल खलील अहमद और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।