4 मई को आईपीएल के 47वें मुकाबले के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा की वाइफ साची मारवाह को परेशान करने वाले दोनों लड़कों को दिल्ली पुलिस ने 6 मई को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 4 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था, उसी दौरान कोलकाता की अगुवाई कर रहे नीतीश राणा की वाइफ के साथ दिल्ली में एक असहज करने वाला सड़क हादसा हुआ था, जिसकी जानकारी साची मारवाह ने दिल्ली पुलिस को फोन के जरिए दी थी।
उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी मदद करने की जगह उनको दिलासा देनी लगी और अगली बार से गाड़ी के नंबर नोट करने को कहा था। दिल्ली पुलिस के इस नरमी के बाद साची मारवाह ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उनके साथ हुए हादसे की जानकारी और पुलिस के बर्ताव के बारे में लिखा।
उन्होंने लिखा कि, 'जब मैं ऑफिस से घर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने मेरी कार का पीछा करना शुरू किया और मुझे टक्कर मार दी। मैंने जब इस बात की शिकायत फोन पर पुलिस से की तो उन्होंने मदद करने की बजाय मुझसे कहा कि मैं इस बात को जाने दूं, ताकि घर सुरक्षित पहुंच सकूं। साथ ही पुलिस ने अगली बार ऐसा कुछ होने पर मुझे वाहन का नंबर नोट करने के लिए कहा'
साची मारवाह के इस इंस्टा स्टोरी के बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस को जमकर ट्रोल किया था। लोगों ने लिखा जब सेलिब्रिटी को पुलिस से यह जवाब मिलता हैं तो एक सामान्य आदमी क्या औकात है।
दोषियों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
सोशल मीडिया पर मामला गरमाने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई की। 6 मई को आई खबर के अनुसार दिल्ली पुलिस ने मामले में दोषी 18 वर्षीय चैतन्य शिवम और उसके दोस्त विवेक को हिरासत में लिया है। दोषी पाए गए दोनों लड़के दिल्ली के पांडव नगर में रहते थे। उनके खिलाफ दिल्ली के कीर्ति नगर में थाने ने केस दर्ज कर लिया है और यही आगे की कार्रवाई की जा रही है।