दिल्ली-पंजाब मैच पर आया बड़ा अपडेट, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

दिल्ली और पंजाब के बीच 20 अप्रैल को खेला जाने वाला मुकाबला अब पुणे के एमसीए स्टेडियम के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण पर कोरोना का प्रभाव दिखने लगा है। सोमवार को दिल्ली के ऑलराउंडर मिचल मार्श के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पंजाब-दिल्ली मुकाबले को लेकर सस्पेंस था। वहीं अब खबर है कि दोनों के बीच 20 अप्रैल को खेला जाने वाला मुकाबला अब पुणे के एमसीए स्टेडियम के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला 32वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम की जगह ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह फैसला किसी भी घटना से बचने के लिए लिया गया, ताकि बंद वातावरण में लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान अज्ञात कोरोना मामले के कारण आगे कोई घटना न हो।

टीम ने पुणे की यात्रा रद्द की

इससे पहले सोमवार को मिचल मार्श के अलावा कुछ सहायक स्टाफ भी संक्रमित मिले थे, जिसके बाद टीम ने पुणे की अपनी यात्रा रद्द कर दी और पूरी टीम क्वारंटीन हो गई। टीम के सभी सदस्यों का 19 अप्रैल को फिर से टेस्ट किया गया और रिजल्ट का इंतजार है।

बता दें कि 15 अप्रैल को दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद मिचेल मार्श वायरस के संपर्क में आए। सोमवार को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर बताया कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisment

वहीं स्पोर्ट्स मैसेज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजित साल्वी और सोशल मीडिया टीम मेंबर आकाश माने भी कोरोना संक्रमित पाए गए। मेडिकल टीम सभी की स्थिती पर नजर बनाए हुए हैं।

बीसीसीआई ने पहले ही स्थिति साफ किया

हालांकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही ऐसी स्थितियों को लेकर साफ कर दिया था कि दोनों टीमों में अगर 12 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तो टूर्नामेंट जारी रहेगा। इसके अलावा BCCI द्वारा लागू किए गए नियमों के अनुसार, COVID-19 संकट के बीच अगर टीम प्लेइंग इलेवन उतारने में विफल रहती है तो टीमों के मैच को स्थगित कर दिया जाएगा। यदि यह संभव नहीं है, तो इस मुद्दे को लीग तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Delhi