इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण पर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। बुधवार 20 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ मुकाबले से कुछ घंटे पहले दिल्ली टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया और मैच को लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिम में खेला जा रहा है।
इस बीच दिल्ली कैंप में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच का वेन्यू बदल दिया गया है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का 34वां मैच पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
बुधवार को बीसीसीआई ने दिल्ली कैंप में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली बनाम राजस्थान मैच के वेन्यू को बदलने का फैसला किया। बोर्ड ने बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट का 34वां मैच दिल्ली बनाम राजस्थान, अब पुणे के एमसीए स्टेडियम के बजाय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨: Wankhede Stadium to host Delhi Capitals versus Rajasthan Royals on April 22. #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Match No. 32 involving Delhi Capitals and Punjab Kings scheduled today at Brabourne – CCI will go ahead as per the schedule.
More Details 🔽https://t.co/dlkJjGhguC
पहले भी आए दिल्ली कैंप में कोरोना के मामले
इससे पहले दिल्ली कैंप में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए, जिसके बाद पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया। मिचल मार्श कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उनकी स्थिति पर मेडिकल टीम नजर रखे हुए हैं।
मार्श के अलावा सहायक स्टाफ थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजित साल्वी और सोशल मीडिया टीम मेंबर आकाश माने भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद दिल्ली कैंप में हड़कंप मच गया था। फिलहाल सभी आइसोलेशन में है।
इससे पहले बीसीसीआई ने पिछले कुछ महीनों में देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण देश में ही आयोजित कराने का फैसला किया था। अब चूंकि देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। साथ ही लीग के फ्रेंचाइजी कैंप में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दिया है, तो एक बार इंडियन टी-20 लीग पर संकट के बादल छाने लगे हैं।