Advertisment

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 18 जुलाई सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्याल लेने का ऐलान किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Denesh Ramdin. (Photo Source: Twitter)

Denesh Ramdin. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 18 जुलाई सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया। 2005 से कैरेबियाई टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। वह आगे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

Advertisment

दिनेश रामदीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि खुशी की बात है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। पिछले 14 साल मेरे लिए सपने के सच होने जैसा रहा है। मैंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने सपने को पूरा किया। पूरे करियर में मुझे दुनिया देखने का मौका मिला।

उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं अब भी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरे 14 साल के करियर में प्रभाव डाला। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों का भी आभार जताया।

2019 के बाद से नहीं खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Advertisment

बता दें कि दिनेश रामदीन ने दिसंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। रामदीन ने 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 5734 इंटरनेशनल रन बनाए।

रामदीन ने जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना टेस्ट डेब्यू किया। उसी महीने उन्होंने दांबुला में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया। वह वेस्टइंडीज के 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहें।

उन्होंने 2013 से 2021 तक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेला, लेकिन आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। उन्होंने हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलने की पुष्टि की।

Cricket News General News West Indies India vs West Indies 2022 West Indies vs India