उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्रकेटर बताते हुए यूजर ने शेयर की भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह की तस्वीर, इंटरनेट पर सुरेश रैना फैंस ने दौड़ा दिया!

तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल एवं दिव्यांश जोशी नजर आ रहे हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bhuvneshwar Kumar with Rinku Singh, Dhruv Jurel, and Divyansh Joshi

Bhuvneshwar Kumar with Rinku Singh, Dhruv Jurel, and Divyansh Joshi

उत्तर प्रदेश की घरेलू क्रिकेट टीम ने पिछले कई बरसों से भारतीय टीम को कई शानदार प्लेयर दिए हैं। जिनमें मोहम्मद कैफ से लेकर सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार जैसे कई नामी-गिनामी खिलाड़ी शामिल है। यह रवायत आगे भी यूं ही चलने वाली है। इसका एक प्रमाण आईपीएल 2023 में उत्तर प्रदेश के कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दे दिया है। इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें भुवनश्वर कुमार के साथ रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल और दिव्यांश जोशी नजर आ रहे है। एक ट्विटर युजर ने यह शेयर की है।

Advertisment

एक तस्वीर में नजर आए उत्तर प्रदेश क्रिकेट के कई सितारे

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है। रिंकु ने गुजरात के खिलाफ पांच लगातार छक्के जड़कर कोलकाता को एक हारा हुआ मैच जीताकर बड़ा कारनामा किया था, वहीं ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स से मिले मौकों को भुनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल एवं दिव्यांश जोशी नजर आ रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर  'उत्तर प्रदेश के पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर' कैप्शन के साथ शेयर की है। स्टार प्लेयर्स से सजी इस तस्वीर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

बता दें कि स्टार भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की दौड़ से बाहर हैं। हाल ही में आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों में  16 विकेट लिए है। वहीं तस्वीर में मौजूद उत्तर प्रदेश के घरेलू क्रिकेटर दिव्यांश जोशी के बारे में बताएं तो, दिव्यांश ने तीन टी20 पारियों में उन्होंने 152.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 35 रन बनाए हैं।

Advertisment

हालांकि कुछ लोग अभी भी सुरेश रैना ही यूपी का सबसे चहेता खिलाड़ी मानते हैं। रैना ने टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कि लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद है।  रैना ने  205 आईपीएल मैचों में शानदरा बल्लेबाजी करते हुए 5528 रन बनाए, जिसमें 39 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Bhuvneshwar Kumar Rinku Singh India Cricket News T20-2023 Twitter Reactions