इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर शुरू हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कल यानी 4 जुलाई को टीएनपीएल का 27वां मुकाबला सीचम मदुरै पैंथर्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में खेला गया। तिरुप्पुर तमिझंस के कप्तान एनएस चतुर्वेद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मदुरै पैंथर्स ने निर्धारित ओवरों में तिरुप्पुर तमिझंस को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए तिरुप्पुर तमिझंस 156 रन ही बना सकी और पैंथर्स ने 4 रनों से जीत दर्ज की।
सुरेश लोकेश्वर की शानदार पारी के चलते मदुरै पैंथर्स ने दर्ज की रोमांचक जीत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मदुरै पैंथर्स की शुरुआत शानदार रही। पैंथर्स के सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर और कप्तान हरि निशांत ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। सुरेश लोकेश्वर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े कप्तान सी हरि निशांत ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इनके अलावा वी आदित्य 28 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर टीम को 160 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरुप्पुर तमिझंस के सलामी बल्लेबाज तुषार रहेजा की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। तुषार ने 41 गेंदों 51 रनों पारी खेली। इनका साथ दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज के विशाल वैध ने 21 रन बनाकर बखूबी साथ निभाया। हालांकि लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के चलते तिरुप्पुर तमिझंस निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। बता दें कि आखिरी ओवर में तमिझंस को 17 रनों की जरूरत थी, पी भुवनश्वरण पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाने के बावजूद टीम को चार रनों से शिकस्त का सामना किया।
जिसके चलते तमिझंस को चार रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मदुरै पैंथर्स के लिए गुरजपनीत सिंह और अजय कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करवाते हुए 2-2 विकेट चटकाए थे। इनके अलावा एम अश्विन और पी सरावनन ने 1-1 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ मदुरै पैंथर्स 7 मुकाबलों में 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।