Advertisment

शतक लगाने के बावजूद रियान पराग पर बरसे फैंस, बोले "अब पूरी जिंदगी इसी का रोना...."

28 जुलाई को देवधर ट्रॉफी का 7वां मुकाबला सौरभ तिवारी की कप्तानी वाली ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच पुदुचेरी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Riyan Parag

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग आईपीएल के 16वें सीजन में पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे। पराग के निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा राजस्थान को कुछ लीग मैचों में हार के तौर पर चुकाना पड़ा था। हालांकि फिर भी राजस्थान ने इस युवा ऑलराउंडर को पिछले कुछ सालों से खुद को साबित करने के लिए खूब मौके दिए हैं।

Advertisment

मगर पराग टीम की जीत में अहम योगदान निभाने में कम-से-कम इस सीजन तो बिल्कुल नाकाम रहे। हालांकि आईपीएल के बाद रियान पराग का प्रदर्शन घरेलू सीजन में शानदार रहा था, जिसके दम पर पराग को श्रीलंका में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 की युवा भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पराग बड़े मंच पर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस बीच इमर्जिंग एशिया कप के बाद शुरु हुई देवधर ट्रॉफी में पराग ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन के चलते एक बार फिर सुर्खियां बनाई है।

 

Advertisment

देवधर ट्रॉफी में रियान पराग की धमाकेदार शतकीय पारी

दरअसल 28 जुलाई को देवधर ट्रॉफी का 7वां मुकाबला सौरभ तिवारी की कप्तानी वाली ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच पुदुचेरी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। सौरभ तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ईस्ट जोन की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही।

टीम के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और उत्कर्ष सिंह ने क्रमश: 10 और 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट सिंह भी 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट सिंह के बाद दो विकेट और गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने ईस्ट जोन की लड़खड़ाती पारी को संभाला ही नहीं बल्कि 102 गेंदों पर 131 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर निर्धारित ओवरों में ईस्ट जोन को 337 के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नितीश राणा की अगुवाई वाली नॉर्थ जोन ने खबर लिखें जाने तक 23 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए है। कप्तान नितीश राणा 15 रन और मंदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद क्रिज पर मौजूद है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

Cricket News India India Domestic Cricket Riyan Parag