इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले सूर्यकुमार यादव का जारी वेस्टइंडीज दौरा बेहद निराशाजनक रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्या ने 25 गेंदों का सामना करके 19 रन की पारी खेली थी। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।
सीरीज के दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले में सूर्या को तीन की जगह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्या ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इंडियन टीम मैनेजमेंट सूर्या को नंबर छह पर ही बल्लेबाजी करवाने की सोच रहे हैं। अगर यह प्लान आगे सफल हुआ तो संजू सैमसन का पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा और उन्हें फिर टीम में कभी जगह नहीं मिलेगी।
सूर्यकुमार यादव को नंबर छह पर बल्लेबाजी करवाना चाहती है टीम मैनेजमेंट
इंडियन टीम मैनेजमेंट 32 साल के मुंबई के इस खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक मौका दे रहा है। लेकिन बावजूद इसके सूर्यकुमार उन मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहें। सूर्यकुमार के वनडे करियर की बात करें तो सूर्या ने 25 एकदिवसीय मैचों में 23.80 की औसत और 100.42 की स्ट्राइक रेट से 476 रन बनाए हैं। जिनमें दो अर्द्धशतक शामिल है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में घरेलू वनडे सीरीज में सूर्या ने लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। लगातार वनडे में असफल रहने के बावजूद टीम मैनेजमेंट सूर्या को कई मौके दे रही है। इस बीच इंंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन टीम मैनेजमेंट अब सूर्या को नंबर छह पर बल्लेबाजी करवाने की सोच रही है। मैनेजमेंट को लगता है कि सूर्या की टी-20 मैंचोंं में खेली जाने वाली धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से जरूरत पड़ने पर भारतीय टीम आगामी मेगा टूर्नामेंट में वनडे में भी तेजी से रन बना सकती है।
दूसरे वनडे मुकाबले के बाद इंंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच रोहुल द्रविड़ ने कहा था कि "सूर्यकुमार अभी भी सीख रहे हैं। दुर्भाग्य से, मुझे लगता है कि वह पहले व्यक्ति होंगे जिनका वनडे रिकॉर्ड वैसा नहीं है जैसा उन्होने टी20 में रिकॉर्ड बनाकर अपना मानक सेट किया है।, लेकिन वह समय के साथ वनडे क्रिकेट के बारे में भी सीख रहे हैं।'' गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा में 1 अगस्त को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आज उनके फॉर्म पर सबकी नजर रहेगी।
Indian management to try Suryakumar Yadav at 6 in ODI to maximise his T20 batting style.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023pic.twitter.com/0z4QZ9LmDp
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Are to khilana zaruri thodi h bhai
— Utsav Bhati (@bhati_utsav) August 1, 2023
Confused hai meri management team, kare to kya kare?
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) August 1, 2023
Rahul Dravid bhai - Kuch toh sharam karo janab. Kuch toh sharam karo
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) August 1, 2023
Try him as a bowler 😶🔥
— KT (@IconicRcb) August 1, 2023
To bhai 6 no pr hi khilao
— CRICKET Lover (@onlycricketlove) August 1, 2023
Upar k order me kyu bhej rahe
Odi iske liye nahi hai 🐒
— ANGAD (@MedicoAngad_7) August 1, 2023
Ye konsa logic hua bhootniko, batting collapse hua aur 33rd over me batting aa gayi to kya karege?
— AnuragKetchup (@anuragkechup) August 1, 2023
Hardik kya Dihadi majduri krega??
— KT (@IconicRcb) August 1, 2023
जब तक रोहित है surya खेलेगा।।
— prince shriwastav (@Prince_ro45) August 1, 2023
Chalo, 1 saal baad hi sahi.. dimaag toh lagaya 🙏🏼
— SHASHANK (@shawsh_tweets) August 1, 2023