Advertisment

सू्र्यकुमार यादव अब खाने वाले हैं इस खिलाड़ी का करियर, टीम मैनेजमेंट का प्लान सुन खिलाड़ी के लिए होगा दुख

डियन टीम मैनेजमेंट 32 साल के इस मुंबई के इस खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक मौका दे रहा है। लेकिन बावजूद इसके सूर्यकुमार उन मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs PAK, Asia Cup 2023 These 3 players can become the reason for Team India's defeat Asia Cup 2023  Indian management to try Suryakumar Yadav at 6 in ODI

Indian management to try Suryakumar Yadav at 6 in ODI

इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले सूर्यकुमार यादव का जारी वेस्टइंडीज दौरा बेहद निराशाजनक रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्या ने 25 गेंदों का सामना करके 19 रन की पारी खेली थी। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

Advertisment

सीरीज के दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने इस मुकाबले में सूर्या को तीन की जगह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्या ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इंडियन टीम मैनेजमेंट सूर्या को नंबर छह पर ही बल्लेबाजी करवाने की सोच रहे हैं। अगर यह प्लान आगे सफल हुआ तो संजू सैमसन का पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा और उन्हें फिर टीम में कभी जगह नहीं मिलेगी।

सूर्यकुमार यादव को नंबर छह पर बल्लेबाजी करवाना चाहती है टीम मैनेजमेंट

इंडियन टीम मैनेजमेंट 32 साल के मुंबई के इस खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक मौका दे रहा है। लेकिन बावजूद इसके सूर्यकुमार उन मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहें। सूर्यकुमार के वनडे करियर की बात करें तो सूर्या ने 25 एकदिवसीय मैचों में 23.80 की औसत और 100.42 की स्ट्राइक रेट से 476 रन बनाए हैं। जिनमें दो अर्द्धशतक शामिल है।

Advertisment

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में घरेलू वनडे सीरीज में सूर्या ने लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। लगातार वनडे में असफल रहने के बावजूद टीम मैनेजमेंट सूर्या को कई मौके दे रही है। इस बीच इंंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन टीम मैनेजमेंट अब सूर्या को नंबर छह पर बल्लेबाजी करवाने की सोच रही है। मैनेजमेंट को लगता है कि सूर्या की टी-20 मैंचोंं में खेली जाने वाली धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से जरूरत पड़ने पर भारतीय टीम आगामी मेगा टूर्नामेंट में वनडे में भी तेजी से रन बना सकती है।

दूसरे वनडे मुकाबले के बाद इंंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच रोहुल द्रविड़ ने कहा था कि "सूर्यकुमार अभी भी सीख रहे हैं। दुर्भाग्य से, मुझे लगता है कि वह पहले व्यक्ति होंगे जिनका वनडे रिकॉर्ड वैसा नहीं है जैसा उन्होने टी20 में रिकॉर्ड बनाकर अपना मानक सेट किया है।, लेकिन वह समय के साथ वनडे क्रिकेट के बारे में भी सीख रहे हैं।'' गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा में 1 अगस्त को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आज उनके फॉर्म पर सबकी नजर रहेगी।

 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

Suryakumar Yadav India Cricket News T20-2023 West Indies vs India ODI World Cup 2023