/sky247-hindi/media/post_banners/UV2w4KPiDyvslEfLSFct.webp)
Shubman-Gill
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया है। करीबी मुकाबले में गुजरात ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। राहुल तेवतिया एक बार फिर आखिरी में उपयोगी पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाने में कामयाब रहे। मुकाबले में शुभमन गिल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली।
शानदार बल्लेबाजी के बावजूद सहवाग ने की गिल की आलोचना
गुजरात जब पंजाब से मिले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो गुजरात की शुरुआत अच्छी रही थी। ऋद्धिमान साहा 30 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन उनके बाद आए साई सुदर्शन की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। साई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली।
शुभमन गिल की इस पारी के बावजूद पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए उनकी आलोचना की है। बकौल सहवाग, 'गिल को मुकाबला 19वें ओवर में ही खत्म कर देना चाहिए था। गिल सेट थे उनको पता था कि दूसरे छोर पर खड़े मिलर का आज दिन नहीं है। वो गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे।
सहवाग ने आगे कहा, 'गिल ने 35 से 50 रन तक पहुंचने के लिए काफी गेंदें ली थी, फिफ्टी बनने के बाद गिल आक्रामक दिखे, लेकिन गिल को थोड़ा पहले आक्रामकता दिखनी चाहिए थी। अगर गिल लास्ट में भी आक्रामक नहीं होते तो अंतिम ओवर में 7 की जगह 17 बनाने पड़ते। यह क्रिकेट है जब भी आप अपने लिए खेलते हैं, ये आपको थप्पड़ लगता है। साथ ही हर बार राहुल तेवतिया आखिर में आकार चौक लगाकर जिताने वाले नहीं है।'
मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम की धीमी रन गति के कारण मुकाबला आखिर ओवर तक चला गया। अंत में राहुल तेवतिया ने चौका लगाते हुए गुजरात को जीत दिलाई।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)