श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एशिया कप 2022 की मेजबानी को लेकर विश्वास जताया है। देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक संकट के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट ने चिंता न करने की बात की है। एशिया कप 2022 लीग 27 अगस्त से सितंबर 11 तक खेला जाना है। लेकिन कुछ महीनों में श्रीलंका में बहुत उथल-पुथल हो रही है, श्रीलंकाई जनता ने महंगाई और देश में राजनीतिक अशांति के कारण विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा निकाला है।
श्रीलंका में पिछले सप्ताह से अशांति इतनी बढ़ गई है की प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को कब्जे में ले लिया है और प्रधानमंत्री के निजी आवास में आग लगा दिया था। इसके साथ ही श्रीलंकाई जनता राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे दोनों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे की मेजबानी की थी
श्रीलंका ने सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए 35 दिनों तक ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी जो सफल रही। शनिवार, 16 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अब श्रीलंका पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। इससे पहले बहुत सारी अफवाहें सामने आ रही थी की देश में ऐसी तनाव की स्थिति के कारण श्रीलंका से एशिया कप की मेजबानी वापस ले ली जाएगी।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा कि, "उन्हें एशिया कप की मेजबानी करने पर पूरा भरोसा है। हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे की मेजबानी की थी और 16 जुलाई से पाकिस्तान की मेजबानी करने वाले हैं।"
श्रीलंका को एशिया कप के 15वें संस्करण के लिए मेजबानी मिलेगी या नहीं इस पर अंतिम फैसला एशिया की क्रिकेट काउंसिल 15 जुलाई को लेगी।
इस साल एशिया कप में कुल छह देश भाग लेंगे, जिसमें से श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को स्थान मिल चुके है और अब सिर्फ एक स्थान खाली है। ऐसे में यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच 6वें स्थान को लेकर प्रतियोगिता होगी। एशिया कप को इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह उन देशों के लिए एक बड़ा मंच होगा जो इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।