रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लगातार दो हार के बाद आईपीएल में जीत के साथ वापसी कर ली हैं। 15 अप्रैल को दिल्ली (DC ) के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 रनों से जीत दर्ज की। बैंगलोर की इस जीत में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विराट कोहली ने 35 गेंदों में शानदार 50 रनों की पारी खेली थी, कोहली का यह चार मैचों में तीसरा अर्धशतक है।
मैं फुल टॉस पर आउट होने से काफी निराश था - विराट कोहली
विराट कोहली की शानदार फॉर्म आईपीएल में भी जारी है। कोहली ने इस सीजन में अब तक खेले गए चार मैचों में 200 रन बना लिए है। दिल्ली के खिलाफ खेली गई अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में ढाई हजार रन भी पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले कोहली इकलौते खिलाड़ी बन गए है। दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में विराट ने अपनी बल्लेबाजी पर बात कि थी।
विराट ने कहा कि ' मैं काफी निराश था कि मैं फुल टॉस पर आउट हो गया। मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा था। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि पचास के बाद अगली 10 गेंदों पर 30-35 रन बनाने है, ताकि हमें 200 के करीब स्कोर करने में मदद मिलती, लेकिन मैं आउट हो गया था इसके बाद मैंने ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से बात कि और बताया कि इस पिच पर 175 रन काफी हैं। स्पिनरों के आने पर पिच काफी धीमा हो रहा है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, अच्छी जगह गेंदें डाली।' बता दें कि इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने चार में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ बैंगलोर पॉइंट्स टेबल पर चार अंकों के साथ 7वें पायदान पर काबिज है।
वहीं दिल्ली की बात करें तो आईपीएल के इस सीजन में यह उनकी लगातार पांचवी हार है, इस हार के साथ दिल्ली की टॉप चार टीमों में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है।