31 मार्च से इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत हो चुकी है। सीजन का पहला मैच गत विजेता गुजरात और चेन्नई के बीच खेल गया, जहां गुजरात ने चेन्नई को हराया। लेकिन मैच के दौरान गुजरात को एक झटका लगा। टीम के अनुभवी विदेशी बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए और मैच से बाहर हो गए। अब खबर आई है कि वह आईटीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि 13वें ओवर में चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने बॉल को डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर मारा। वहां पर खड़े विलियमसन ने कोशिश करके बॉल तो रोक ली और टीम के लिए 2 रन भी बचा लिए, लेकिन इसी बीच उनके घुटने में चोट लग गई। घुटने की चोट इतनी तकलीफदेह थी कि दो खिलाड़ी मिलकर विलियमसन को डगआउट में ले गए।
जीत के साथ सीजन की शुरुआत
गुजरात ने सीजन की शुरुआत पिछले सीजन में जहां छोड़ी थी वहीं से की। चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार्दिक की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार अंदाज में 5 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर गुजरात ने बॉलिंग की और चेन्नई को 178 रन पर रोकने में कामयाब रही।
गुजरात के लिए राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, वहीं चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ 50 बॉल पर 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाने में कामयाब रहे। साथ ही धोनी ने भी लास्ट ओवर में आकर छोटा लेकिन मजेदार केमियो दिखाया और 7 बॉल पर एक चौके और एक सिक्स की मदद से 14 रन बना डाले।
जवाब में खेलने उतरी गुजरात की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 36 बॉल पर 66 रन की आतिशी पारी खेली। बाद में गेंद से कमाल करने वाले राशिद खान ने बल्ले से भी कमाल किया और 3 बॉल पर 10 रन बनाकर मैच गुजरात की तरफ कर दिया। बता दें कि गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए तीनों मैचों में गुजरात ने जीत दर्ज की है।