भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे विश्व कप: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ विश्व कप अभियान की विजयी शुरुआत की। चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम (CHEPAK) में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 199 रनों पर रोक दिया.
चेन्नई में जडेजा की विस्फोटक गेंदबाजी:
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 199 रन पर आउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि डेविड वार्नर ने 41 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के बावजूद टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब:
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों बिना खाता खोले आउट हो गए. पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने किशन को पवेलियन भेजा. तब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने पहले (पारी की दूसरी) ओवर में 2 विकेट लिए थे. उन्होंने तीसरी गेंद पर कप्तान रोहित को आउट किया और आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (0) को पवेलियन भेजा।
टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों में से 3 बिना खाता खोले यानी '0' पर आउट हुए। इससे भारत का स्कोर 3 विकेट पर 2 रन हो गया. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टॉप-4 के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इतना ही नहीं, 1983 के बाद यह पहला मौका है जब भारत के दोनों ओपनर किसी विश्व कप में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऐसा 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में हुआ था।