Advertisment

डेवोन कॉनवे ने इस मामले में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, की बाबर आजम की बराबरी

डेवोन कॉनवे ने सबसे कम पारियों में 1000 टी-20I रन बनाने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
डेवोन कॉनवे ने इस मामले में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, की बाबर आजम की बराबरी

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की शुरुआत हो गई है। मैच में न्यूजीलैंड ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया। मैच के दौरान न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए।

Advertisment

इस पारी के साथ ही कॉनवे ने टी-20 प्रारूप में नया कारनामा किया। उन्होंने सबसे कम पारियों में 1000 टी-20I रन बनाने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही कॉनवे ने बाबर आजम की बराबरी की है।

कॉनवे ने 26 पारियों में पूरा किया 1000 टी-20I रन

डेवोन कॉनवे ने 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरा करने के लिए 26 पारियों का सहारा लिया। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। कोहली ने 27 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 26 पारियां ली थीं।

Advertisment

आपको बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का कारनामा डेविड मलान ने किया है। उन्होंने इसे 24 पारियों में हासिल किया है। वहीं दूसरे नंबर पर चेक नेशनल टीम के सबावून दविजी है, जिन्होंने इतने ही पारियों में 1000 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो फिन एलन और कॉनवे की शानदार पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। एलन ने महज 16 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। वहीं कॉनवे ने नाबाद 92 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी भी टक्कर देती हुई नजर नहीं आई।

न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाजी के आगे पूरी कंगारू टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 89 रनों से करारी हार मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।

Australia Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup New Zealand AUS vs NZ Devon Conway