न्यूजीलैंड टीम के लिए इंटरनेशनल टी-20 कप का अब तक सफर शानदार रहा है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है। जहां न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को दाहिने हाथ में चोट लगने के कारण फाइनल से बाहर होना पड़ा है। साथ ही, वे भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
कॉन्वे को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान लगी, जब वे आउट होने पर खफा थे। इस नाराजगी में उन्होंने जोर से बल्ले पर घूसा मारा जिससे उनका दाहिना हाथ चोटिल हो गया। कॉन्वे कीवी टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जहां इंटरनेशनल टी-20 कप में उन्होंने निचले क्रम में आकर टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की है। सेमीफाइनल में भी उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड को सहायता की थी।
कोच गैरी स्टीड का कॉन्वे की चोट पर बयान
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि इंटरनेशनल टी-20 कप के फाइनल से बाहर होने पर कॉन्वे काफी मायूस हैं। स्टीड ने कहा कि, "वह इस बड़े मुकाबले से इस तरह बाहर होने से आहत हैं। डेवोन कीवी टीम के लिए खेलने को लेकर बेहद भावुक हैं और इस समय उनसे ज्यादा निराश कोई नहीं है। हम उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं।
गैरी स्टीड ने इस मुद्दे पर आगे कहा, "यह मैदान पर एक बहुत ही सहज प्रतिक्रियावादी घटना लग रही थी, लेकिन घूसा मारना से उनका हाथ ग्लव पैडिंग के बीच बल्ले से टकरा गया। हालांकि, यह कोई बहुत अच्छा काम नहीं था लेकिन निश्चित रूप से यह चोट दुर्भाग्यपूर्ण है।"
कौन लेगा न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कॉन्वे की जगह?
न्यूजीलैंड की टीम के पास एक वैकल्पिक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टिम सेफर्ट मौजूद हैं, जिससे उम्मीद यही जताई जा रही है कि वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे। सेफर्ट ने अब तक 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132.64 की स्ट्राइक रेट और 24.24 की औसत से 703 रन बनाए हैं।