'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस चार गेंदों में लगातार 4 छक्के जड़कर खास लिस्ट में हुए शामिल

मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए इंडियन टी-20 लीग 2022 के 23वें मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dewald Brevis. (Photo Source: Twitter)

Dewald Brevis. (Photo Source: Twitter)

मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए इंडियन टी-20 लीग 2022 के 23वें मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने राहुल चाहर के सिर्फ 5 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें एक चौका और लगातार चार छक्के शामिल थे। हालांकि मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

पंजाब द्वारा दिए गए 199 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मुंबई ने पावरप्ले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। लेकिन जब डेवाल्ड ब्रेविस ने पारी के 9वें ओवर में राहुल चाहर को चार छक्के और एक चौका लगाया तो स्कोर बोर्ड ने लंबी छलांग लगाई।

उस ओवर में पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने एक रन लिया, जिसके बाद ब्रेविस ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद जो हुआ उसने प्रशंसकों और मुंबई के डगआउट को झूमने का मौका दिया। ब्रेविस ने बैक-टू-बैक लगातार चार गेंदों में चार छक्के लगाए। इसने राहुल चाहर के हौसले को पस्त कर दिया।

ओडियन स्मिथ ने ब्रेविस को किया आउट

डेवाल्ड यही नहीं रुके, उसके बाद भी उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि 11वें ओवर में ओडियन स्मिथ ने ब्रेविस को अर्शदीप के हाथों लपकवाया। डेवाल्ड ब्रेविस ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मुंबई के रन चेज के दौरान दूसरे छोर से तिलक वर्मा का साथ ब्रेविस को मिला और दोनों ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान 50 से अधिक की साझेदारी की।

Advertisment

इस डेवाल्ड ब्रेविस एक खास क्लब में शामिल हुए, वह इंडियन टी-20 लीग में लगातार 4 छक्के लगाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने। उनसे पहले क्रिस गेल (3 बार) और जोफ्रा आर्चर (2बार) लगातार 4 छक्के मारने का कारनामा कर चुके हैं। इस बीच मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्लेबाजी से जीत की उम्मीदें जगाए रखी थीं, लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की उम्मीदें समाप्त हो गई। वह 30 गेंदों 43 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले पंजाब ने मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 198 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के बल्लेबाज 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके। टीम के हार का सिलसिला जारी रहा और टूर्नामेंट में उसे पांचवी हार मिली।

Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News T20-2022 Mumbai