साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानने वाले युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में 22 सितंबर को त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। डेवाल्ड ने ऐसी पारी खेली कि वह सीपीएल के इतिहास में याद रखी जाएगी।
इंडियन टी-20 लीग में मुंबई के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने इतनी कम उम्र में टी-20 क्रिकेट में अपनी बड़ी पहचान बना ली है। उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलते हुए सीपीएल के 26वें मैच में 6 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली।
गुरुवार 22 सितंबर को खेले गुए मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद अगले ओवर में ब्रेविस ने तीन गेंदों का सामना किया और तीनों गेंद पर ब्रेविस ने छक्के जड़ दिए। फिर अंतिम ओवर में दो गेंदों का सामना किया और दोनों गेंद पर छक्के मारे। इस प्रकार डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए।
यहां देखिए उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का वीडियो-
Dewald Brevis 5 sixes in a row
30*(6) 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/faGyEvD84z— ° (@anubhav__tweets) September 22, 2022
मैच की बात करें तो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई। टीम पावरप्ले में सिर्फ 20 रन बना सकी और महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए। हालांकि, शेरफेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 78 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले का जादू चला और उनके 6 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी ने टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 163 तक पहुंचा दिया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, टिम सेफर्ट (59) और कायरन पोलार्ड (31) ने टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। पैट्रियट्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे त्रिनबागो 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी और पैट्रियट्स ने 7 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया।