Advertisment

'धमाका हुई गवा', अपनी बल्लेबाजी की भोजपुरी कमेंट्री सुन विराट कोहली हंस-हंसकर हुए लोटपोट, देखें वीडियो

कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ग्रीन जर्सी पहने एक इंटरव्यू देते दिख रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
virat kohli

virat kohli

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक गजब का जा रहा है। विराट कोहली ने अभी तक तीन अर्धशतकों की मदद से  214 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली भोजपुरी कमेंट्री सुन रहे हैं और साथ में रिपीट भी कर रहे हैं।

Advertisment

कोहली का भोजपुरी कमेंट्री सुनते वीडियो वायरल

कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ग्रीन जर्सी पहने एक इंटरव्यू देते दिख रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान ही कोहली भोजपुरी कमेंट्री सुनते नजर आ रहे थे। इस दौरान विराट कोहली अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए और पेट पकड़कर जोर-जोर से हंसते दिखाई दिए। वायरल वीडियो में कोहली लपेट लिहिस’  'धमाका हुई गवा' और 'मुंह फोड़बा काजैसी कमेंट्री सुनकर लोटपोट हो गए।

विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि जियो सिनेमा पर इस बार आईपीएल की कई रीजनल लैंग्वेज में कमेंट्री हो रही है। हाल ही में रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री से जुड़े वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। आईपीएल की रीजनल लैंग्वेज में हो रही कमेंट्री में भोजपुरी और पंजाबी का लोग खूब आनंद ले रहे हैं।

Advertisment

जबरदस्त फॉर्म में हैं कोहली

विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से ही गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विराट ने खेले गए चार मैचों में से तीन मुकाबलों में अर्धशतक लगाकर इस बात की तस्दीक कर दी है। विराट चार मुकाबलों में 214 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शामिल हैं। बता दें कि शिखर धवन ने 233 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर रखी है। बैंगलोर चार में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर काबिज है।

यहां देखिए विराट कोहली का वायरल वीडियो

Advertisment

&t=37s

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Kolkata Indian Premier League RCB