/sky247-hindi/media/post_banners/TWPNHKn8JqAmXgYpp263.jpg)
CHAHAL
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 91 रनों से जीत हासिल करते हुए मुकाबला भी जीता और सीरीज को 2-1 के अंतर से जीत लिया। इस मैच के हीरो भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे।
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली। उनकी आतिशी पारी की वजह से ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेहमान टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई।
युजवेंद्र चहल का वीडियो हुआ वायरल
इस बीच, मैच के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का अपने स्टार साथी के प्रति प्यार दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेन इन ब्लू द्वारा श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीतने के तुरंत बाद लेग स्पिनर चहल को सूर्या का हाथ चूमते देखा गया। इस घटना का वीडियो कैमरों में कैद हो गया।
यहाँ देखें वीडियो
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) January 8, 2023
सूर्यकुमार ने जड़ा करियर का तीसरा T20I शतक
सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से टी20 क्रिकेट में बड़े मानक सेट कर रहे हैं। सूर्या ने शनिवार (7 जनवरी) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक जड़ा।
सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में अपना 14वां टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी वह नहीं रुके और श्रीलंकाई गेंदबाजी की बखिया उधड़ते हुए जोरदार पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 करियर का शतक लगाते हुए विपक्षी टीम में खलबली मचा दी।
सूर्या ने 43 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह अंत तक नाबाद रहे और अपनी 112 रनों की पारी में 51 गेंदों का सामना किया। इस दौरान सूर्यकुमार ने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। अक्षर पटेल ने भी 9 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
श्रीलंका नहीं कर पाई भारत का सामना
श्रीलंका के लिए उनके सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (25) ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन पारी के पांचवें ओवर में अक्षर पटेल ने जब मेंडिल को आउट किया तो टीम को बड़ा झटका लगा। पहले विकेट के बाद तो जैसे बारी-बारी से विकेट गिरते ही रहे। इस बीच श्रीलंका को सबसे ज्यादा मुश्किल में चहल ने डाला।
चहल ने 10वें और 12वें ओवर में चरित असालंका (19) और धनंजया डिसिल्वा (22) को पवेलियन की राह दिखाई। फिर हार्दिक, उमरान और अर्शदीप ने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर और टेल-एंडर्स को ध्वस्त कर दिया। इस तरह पूरी श्रीलंकाई टीम 137 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप ने 3, पांड्या-उमरान-चहल ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका।