Advertisment

"अय्यर से धनश्री का बदला ले लिया" युजवेंद्र चहल की वजह से हारा KKR तो वायरल हुए यह MEMES

आईपीएल 2023 का 56 वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडेन गार्डन्स में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 का 56 वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडेन गार्डन्स में खेला गया। कोलकाता ने इस मुकाबले में बेहद ही खराब क्रिकेट खेला और इसका खामियाजा उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर मिला।

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और युजवेंद्र चहल ने कोलकाता की कमर तोड़ दी। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर जैसे घातक गेंदबाजों को आउट किया।

चहल का ऐसा रौद्र रूप देख फैंस ने अनुमान लगाए हैं कि चहल ने श्रेयस अय्यर की टीम को बाहर निकालने का प्रण लिया था शायद।

आइए देखें युजवेंद्र चहल पर फैंस का रिएक्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त शुरुआत की। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 26 रन ठोक डाले। हालांकि अगले ओवर में तालमेल की कमी के कारण जॉस बटलर (शून्य) रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ मिलकर टीम को 41 गेंद शेष रहते टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। यशस्वी 47 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए जबकि सैमसन 29 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 5वें ओवर तक ही पवेलियन लौट गए। जेसन रॉय ने 10 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 रन का योगदान किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने तीसरे विकेट के लिए 48 जोड़े। तभी राणा को 22 रन के निजी स्कोर पर यजुवेंद्र चहल ने कैच आउट करा दिया। लम्बे हिट मारने के लिए मशहूर आंद्रे रसल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच वेंकटेश ने अपना पचासा पूरा किया और 57 रन बनाकर चहल का दूसरा शिकार बने। आखिर में केकेआर के बल्लेबाज एक के बाद एक कर आउट होते रहे। स्टार फिनिशर रिंकू सिंह भी आज कु

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Kolkata Rajasthan Indian Premier League